IMPORTANT NEWS align=center

Saturday 29 December 2012

बी -पी- ई-एफ /सर्कुलर /2013                                                                               दि 19-12-2012
सेवा में ,
          महासंघ के सभी पदाधिकारीगण
          सभी सम्बद्ध संगठनो के राष्ट्रीय  महामंत्रीगन /प्रांतीय सचिवगण
                                                 " नववर्ष  -2013 की हार्दिक सुभकामनायें"
  बंधुवर ,
            दि 15 व 16 दिसम्बर 2012 को सम्पन्न महासंघ की  कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा ,उपाध्यक्ष श्री  नरपतसिंह पवार ,आर .नारायण स्वामी , कोश सचिव यश .बी पी .खुश वंशी , संगठन मंत्री श्री आर,यन .नवघरे, यम .यश .चंदेल ,महासचिव-पी -3 श्री इरशाद शेख मो .पी -4  के श्री ज़फरुल्लाह खान आर-3 के श्री अनीष मिश्र ,आर-4 के श्री डी .के .तिवारी ,जी .ड़ी .यश के श्री सुगंधी मिश्र ,सिविल विंग के  श्री बलराम पाण्डेय तथा डाक लेखा के  श्री संजय कुमार सिन्हा ने भाग लिया।
यह उभर कर आया कि  लखनऊ का प्रशिछण वर्ग लोगो के विश्वाश तथा कार्य करने की मनोदशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया है और सभी संघ को आगे बढ़ाने में तत्पर है। बहुसंख्या  में  17 राज्यों से आये प्रतीनिधियौं ने संकल्प लिया कि  अब उन्हें  विभाग की मान्यता शर्तो को पूरा करने से कोई रोक नहीं  सकता ।
अन्य विषयों पर निम्न समझौते हुए ।
1-नयी website  www.bpefsg.blogspot.in बनी है ,उसे अवश्य देखें और डाऊनलोड कर आदेशो से परिपूर्ण रहे ।
2-अपने  चुनाव तथा कार्यक्रमों की सूचना महामंत्री के ई मेल secgenbpef@gmail.com व प्रेमचंद के  ई मेल premchandbpef@gmail.com को अग्रसारित करें ।
3-अगली  फेडरल कौन्सिल जून माह में पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में होगी ।
4-प्रशासनिक यूनियन को प्रचालित करना है । श्री राकेश श्रीवास्तव फिलहाल इसका कार्यभार देखेगे ।SBCO  में नई यूनियन बनाना है ।
5-सभी यूनियन 15% के लक्ष्य को ले कर काम  करेंगी ।महारास्ट्र  ,मध्यप्रदेश ,यूं .पी,तथा बिहार को कोई परेशानी नहीं होगी । पंजाब हरियाणा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश   थोरा जोर लगायें तो लक्ष्य प्राप्त कर सकतें हैं ।प .बंगाल ,केरल .तथा तमिलनाडु में धीरे धीरे ही बढ़ोतरी होगी ।असम,chatisgarh ,हिमांचल ,हरियाणा j &k  ,उत्तराखंड नार्थ-ईस्ट ,कर्नाटक तथा झारखण्ड को सुधारने में  मेहनत करनी है ।
7-आर .यल .ओ ,विदेश सेवा ,तथा यम .यम'यस कार्यालयों पर विशेष जोर दें ।
8-R,M.S यूनियन ,यदि पंजाब ,हरियाणा ,राज .म .प्रदेश तथा महारास्त्र पर ध्यान दे तो उनका लक्ष्य प्राप्त हो जायेगा ।
9-G .D .S . यूनियन UP ,.महारास्त्र तथा बिहार ,मध्यप्रदेश में ध्यान दे तो  लक्ष्य मिल सकता है।
10-सभी सर्किल तथा डिवीज़न अपना अधिवेशन अप्रैल -2013 तक अवश्य करा लें ।
11-उत्तरप्रदेश ,तमिलनाडु के सभी अधिवेशन मार्चं में ,म .प्रदेश  के अप्रैल में निश्चित हैं
12-R .M S तथा G .D .S . का रास्ट्रीय  अधिवेशन मई  -2013 दिल्ली में  व उत्तरप्रदेश  में क्रमशा होना है ।P -III के अधिवेसन के लिए गुजरात से प्रस्ताव आया है
13-फेडरल कौन्सिल के लिए गुजरात तथा महारास्त्र से प्रस्ताव आया है ।इसका निर्णय पंचमढ़ी में होगा ।
14-बिहार प्रकरण में यह तय हुआ कि श्री नीरज कुमार ,विजय कुमार सिन्हा ,पवन कुमार पाण्डेय तथा संजय कुमार सिन्हा मिलकर संगठन का कम आगे बढ़ाएंगे ।कोई भी पत्राचार आम सहमति से करेंगे तथा आपस में संवादहीनता नहीं रखेगे । इन्हे बिहार तथा झारखण्ड का भार दिया जाता है ।
15-नरपतसिंह पवार के आने से राज . का कार्यभार का कामकाज सौपा गया है ।
16-कर्नाटक से किसी के न आने से वहां की  विशेष चिंता करनी है ।
17-हिमांचल तथा उत्तराखंड में अप्रैल -2013 तक यूनियन बना लेनी हैं ।
18-कर्नाटक तथा  तमिलनाडु का काम ज़फ्फरुल्लाह खान को सौपा गया है ।राज . तथा मध्यप्रदेश का काम इरशाद शेख को दिया गया है ।हरयाणा तथा पंजाब का काम अनीश  मिश्र तथा प्रेमचंद को दिया गया है ।प .बंगाल .असम .तथा ORRISA   का काम सुगंधी मिश्र को दिया गया है ।अन्य बचे सर्किल का काम वहां के फेडरेशन के पदाधिकरी देखेगे ।
19-सभी कार्यो की देखरेख संगठन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह  करेंगे
20-CWC ,CIRCLE तथा ALL INDIA CONFERENCE,एवं फ़ेडरल कौन्सिल में सदस्यौं की संख्या पहले से निर्धारित हों ।फेडरल कौन्सिल में ज्यादा से ज्यादा 400 डेलिगेट ही होंगे । संख्या को सम्बंधित पदाधिकारी को पहले से पता हो ।
21-सचिव तथा वित्त रिपोर्ट अवश्य पढ़ी जाय ।अधिवेषण को शर्ट कट न कर निर्धारित प्रारूप करें 
22-सभी सर्किल अपने यहाँ स्टडी क्लास जून -13 तक अवश्य पूरा कर लें ।
23-सभी कार्यक्रम तीन चार माह पहले निर्धारित करें ।
24-पोस्टल महासंघ पत्रिका एक माह के अंतर पर अवश्य छपेगी । इसकी कापी WWW.bpefsg.blogspot.in पर अवश्य रहगी ।
25- वितीय अनुशासन पर अवश्य जोर दें ।
26- डिवीज़न के सचिव को कोई अधिकार नहीं की वह प्राप्त यूनियन अंशदान   में से  सर्किल ,रास्ट्रीय तथा फेडरेशन को प्राप्त होने वाले हिस्से को अपने पास रोके।  ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी हो सकती है । इसलिए कोटा अवश्य पहुचाएं ।
27-फेडरेशन पदाधिकारियों का खर्च सर्किल की यूनियन को उठानी है
28-आंदोलनात्मक कार्यक्रम निम्न है
 (1) 24 जनवरी को पोस्टकार्ड ,कलाबैच तथा डिवीज़न पर धरना दें ।डिवीज़न प्रमुख को नोटिस ,निर्धारित प्रारूप में अवस्य दें ।(2)4 फरबरी को सर्किल पर धरना दें ।(3) 15 फरबरी को डाक भवन पर धरना दें ।(4) 21 व 22 फरबरी को हरताल । मांग पत्र संलग्न हैं । नोटिस का प्रारूप भी संलग्न हैं ।
                                                      
                                                                      एक बार पुनः नववर्ष की बधाई
आप का ही
शिवाकांत मिश्र







\



No comments:

Post a Comment