oint All India Conference BRMS-III &IV CHQ at Delhi 11-12 December 2021
An organization spreading higher and deeper experience of nationalist thought of unity ,struggle and progress.
IMPORTANT NEWS
Thursday 11 November 2021
"आभार"
काफी समय से पूज्यनीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के स्मृति में "डाक टिकट" जारी करने का विषय चल रहा था किंतु इतनी भव्यता एवम् गरीमामयी वातावरण में यह पुनीत कार्य सम्पन्न होगा, इसकी कल्पना नहीं थी। सत्तारूढ़ एवम् देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच के बजाय नीचे बैठेंगे,यह इस कार्यक्रम के स्तर को समझने के लिए पर्याप्त है। कई माननीय केन्द्रीय मंत्री, माननीय न्यायाधीश, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की श्रोता के रूप में उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की। व्यक्तिगत रूप से हमें भी एक दो बार पूज्यनीय भैय्या जी जोशी का बौद्धिक सुनने का अवसर मिला था किंतु उन्हें इतने बड़े कार्यक्रम में पुष्पगुछ एवम् अंगवस्त्र भेंट करने का अवसर मिलना,हमारे जैसे कार्यकर्ता के जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।
वैसे पूज्यनीय ठेंगड़ी जी के नाम से किया जाने वाला प्रत्येक कार्यक्रम एक नया अध्याय लिखता है फिर भी इस कार्यक्रम को लंबे समय तक याद किया जाएगा।
वरिष्ठ पदाधिकारियों का सहयोग लेकर, रात दिन प्रयास करके इस कार्यक्रम को इतने भव्यरूप से संपन्न कराने एवम् हम BPEF के कार्यकर्ताओं को पहली बार विज्ञान भवन का दर्शन कराने के लिए हम दिल्ली भारतीय मजदूर संघ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते है। विशेष रुप से प्रदेश अध्यक्ष एवम् महामंत्री श्रीमान अनीश मिश्रा जी एवम् डा० दीपेंद्र चहर जी को "इस कार्यक्रम को सभी दृष्टिकोण से ऐतिहासिक बनाने हेतु" धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
🙏भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ🙏
भारतमाता की जय