"श्रृद्धांजलि "
बहुत ही दुख के साथ यह लिखना पड़ रहा है कि रेल डाक सेवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री त्रिलोकी टंडन जी की पूज्यनीया माताजी आज सुबह ब्रम्हलीन हो गई। वे 72वर्ष की थी। विगत कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहीं थीं एवम् झांसी में ही उनका इलाज चल रहा था। वे एक आध्यात्मिक स्वभाव की महिला थी। उल्लेख करना है कि श्री टंडन जी के पूज्य पिताजी भी रेल डाक सेवा से सेवानिवृत्त हुए है। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ पूज्यनीय माताजी की ब्रम्हलीन महानात्मा की शांति एवम् परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस बड़े दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें,के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
निवेदक : भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ परिवार