An organization spreading higher and deeper experience of nationalist thought of unity ,struggle and progress.
IMPORTANT NEWS
Monday 31 March 2014
MOST URGENT / IMPORTANT
ENROL NEW MEMBERS IN THE MONTH OF
APRIL, 2014.
There are employees who are not yet enrolled as members in any union (Non-members). Similarly some employees from other unions may be willing to join our Union. Further many new-recruits who joined the department are yet to be enrolled as members under check-off system (Recovery of subscription from pay-roll). All the above categories of employees are to be enrolled in the membership of BPEF in the month of April. All Divisional/Branch Secretaries and Circle Secretaries are requested to make a special drive to collect the declaration from all non-members in April, 2014. Declaration form (Letter of Authorisation) can be down loaded by clicking the below link
CLICK here
Revision of monetary limits for handling cases of Loss / Fraud cases for conducting Investigations at DO/RO/CO level
Postal Directorate vide letter No. 8-03/2012-INV dated 24.03.2014 has revised the monetary limits for handling cases of Loss / Fraud cases for conducting Investigations at DO/RO/CO level.
The revised limits will be applicable for cases detected on or after 01.04.2014. Earlier limits will be applicable in respect of all investigations pending on 31.03.2014.
The revised limits are as follows:
भारतीय डाक कर्मचारी
महासंघ
टी- 21, अतुल ग्रोव
रोड – नई दिल्ली- 110 001
प्रतिष्ठा में , दिनाक
: 26-03-2014
आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी
मा० अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं
लोकप्रिय प्रत्याशी लोकसभा
लखनऊ संसदीय क्षेत्र, लखनऊ
महोदय,
संघ की परम्परा से प्राप्त भ्रातृत्व की भावना से ओत प्रोत होकर
यह संगठन आपकी विजय आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की शुभेच्छा
करता है l मेरा संसदीय मतदान क्षेत्र होने के कारण लखनऊ तथा पूरे देश में डाक
विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपने मत को भा0 ज0 पा0 की ओर मोड़ने के लिये वचनबद्ध है
l
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संलग्न मेमोरेंडम को भा0 ज0
पा0 सरकार अपनी प्राथमिकताओ में उच्च स्थान प्रदान करेगी l
सादर,
भवदीय
(शिवाकांत मिश्र )
महामंत्री
प्रतिष्ठा में
आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी
मा० अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं
लोकप्रिय प्रत्याशी लोकसभा
लखनऊ संसदीय क्षेत्र, लखनऊ
महोदय,
भारतीय डाक
कर्मचारी महासंघ अपने लोक सभा क्षेत्र लखनऊ के लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में आप
का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता है | मै अपने संगठन की तरफ से आप को
पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूँ |
आप के संज्ञान में
लाना है कि डाक विभाग में करीब 6 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें से करीब 3 लाख
कर्मचारी नियमित एवं 3 लाख गैर नियमित ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी हैं जिनमें हमारी
संख्या 1 लाख हैं |
उपरोक्त सम्पूर्ण
कर्मचारी भाइयों की ओर से हम पूर्ण आश्वासन देते हैं कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में
हमारे कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करेंगे
जिससे मा० नरेंद्र मोदी जी को भारत वर्ष में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने
का अवसर मिल सके |
आप से हम पूर्ण
विनम्रता के साथ अपेक्षा करते हैं कि कर्मचारी भाइयों की निम्न समास्याओं के प्रति
आप की आगामी सरकार उदरता पूर्ण विचार करेगी एवं उन्हे कर्मचारी हितों में लागू
करेगी |
1. 3 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को, जो करीब
200 वर्षो से अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी के रूप में भारत वर्ष की सेवा कर रहे है, विभागीय कर के उन का सम्मान करेगी |
2. मा० श्री अटल विहारी जी ने अपने कार्यकाल में
50% डी०ए० को मूल वेतन में विलय करके लोकप्रियता बढ़ायी थी अतः आप की आगामी सरकार
भी डी०ए० का मूल वेतन में विलय को प्राथमिकता देगी |
3. MACP की योजना को कैडर से जोड़ कर
लागू करने की दिशा में कदम बढ़ायीगी |
4. इस आर्थिक युग में वेतन निर्धारण की प्रक्रिया
प्रति 10 वर्ष के स्थान पर प्रति 05 वर्ष में अपनायी जाय|
समय समय पर अन्य
कर्मचारी समास्याओं से आप को अवगत कराते रहेगे जिससे आप के माध्यम से उन का निराकरण
हो सके |
शुभकामनाओं सहित, सादर
भवदीय
(शिवाकान्त
मिश्र)
महामंत्री
Wednesday 26 March 2014
BHARATIYA POSTAL EMPLOYEES ASSOCIATON GR. ‘C’
(Affiliated to BPEF/BMS)
CHQ: T-21, Atul Grove Road, New Delhi-110 001
(Registrar of Trade Union Regn. No. 2322 dated
23-03-78)
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BPEA Gr.’C’/ All India Conference/ 2014
Dated: 10-03-2014
NOTICE
It is hereby notified
that as per provisions contained in the Union Constitution the 13th
All India Conference of Bharatiya Postal Employees Association Gr. ‘C’ (CHQ)
will be held from 13th to 14th April, 2014 at Ambedkar Bhavan, Near Navyog
Collage P.O. Opp. Rushabh Towar Surat- 395 009 (Guj.) to discuss the
following items of agenda, Shri R. Chandra Prakash All India President will
preside.
- Confirmation of
the minutes of 12th AIC held at Bhuj (Guj.)
- Adoption of
General Secretary report.
- Adoption of
accounts of the All India Union & Financial Review.
- Organizational
Review.
- Discussion the 7th
Pay Commission.
- Review of
publication “Postal Bharati”.
- Mission 2015
regarding membership verification.
- Discuss C.W.C.
Meeting Bihar & Kerela Circle issue.
- Amendment to the
Constitution if any.
- Election of CHQ
office bearers for next term.
- Any other items
with the permission of the Chair.
Sd/-
( Irshad A. Shaikh)
Working General Secretary
Copy forwarded for information and necessary
action to :
- All CHQ Office Bearers and Circle / Regional / Divisional/ Branch
Secretaries.
- The Secretary General, BPEF, T-21, Atul Grove Road, New Delhi-
- The General Secretary, BMS, New Delhi-110 002
- Shri K.N. Sharma, Vice President, BMS & Incharge G.E.N.C.
- The All General Secretaries of Unions affiliated to BPEF.
- The Director General- Department of Posts, Dak Bhawan, New
Delhi-110 001. He is requested to kindly cause to grant special casual
leave as a gesture a special case to the office bearers of All India
Union, Circle/ Regional Secretaries and delegates representing various
Divl. / Branch Union advising Chief Postmaster General accordingly.
Sd/-
( Irshad A. Shaikh)
Working
General Secretary
भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप “ सी “
(सम्बद्ध – बी0पी0ई0एफ़0/ बी0ऍम0एस0)
टी0 – 21 – अतुल ग्रोव रोड – नई दिल्ही – 110
001
-------------------------------------------------------------------------------------------
बी0पी0ई0एसोसिएशन /सर्कुलर
/2014 दिनाक: 21-03-2014
विशेष सर्कुलर
सेवा में ,
केंद्रीय कार्यकारणी के सम्मानित सदस्यगण /सभी
प्रांतीय सचिव एवं सभी मंडल एवं शाखा सचिवगण
“ सादर नारायण स्मरण एवं नवसंवत्सर 2071 की मंगल
कामना “
बंधुओ ,
आशा है कि आप सभी सपरिवार कुशल पूवर्क जीवन यापन करते हुए यथा
संभव संघीय क्रिया कलापों में संलिप्त होगे तथा अपने संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन
की प्रतीक्षा में होंगे ! बंधुओ, आप सभी जानते है कि संघ का 12 वा अखिल भारतीय
अधिवेशन दिनाक 2 -3 अक्टूबर 2010 तक
गुजरात के सुप्रषिद स्थल भुज में संपन्न हुआ था जिसमे श्री बचान प्रसाद यादव जनरल
सेक्रेटरी तथा हमें ज्वाइंट जनरल
सेक्रेटरी चुना गया था 1 अधिवेशन के बाद श्री बचान प्रसाद यादव जी को “ पैरालिसिस”
का अटैक हुआ और वे सेवानिवृत भी हो गए 1 उसी समय श्री यादव जी ने महामंत्री का
संपूर्ण दायित्व हमें सौप दिया था 1 यदपि श्री यादव जी के महामंत्री रहते हुए भी
हमने पूरा कार्य अपने हाथ में लिया हुआ था जैसे पोस्टल भारती का प्रकाशन, अधिवेशनो
में जाना , संगठनात्मक प्रवास , सर्कुलर भेजना आदि- आदि 1 बंधुओ , श्री ऍम0 के0
खम्बोरकर जी के रिटायर होने एवं महामंत्री के पद से उनके हटने के बाद उनकी बहुत कमी महसूस हुई 1 हम हमेशा
उनके साथ रहे एवं उनके बिना काम करने की कल्पना हमें नहीं थी 1 चैन्नई हाई कोर्ट
का परिणाम कुछ भी रहा हो , उस पर अपना कोई अधिकार नहीं है किन्तु हमारे प्रयास में
कोई कमी नहीं थी 1 रात में भी वकील का फ़ोन आता था तो सुबह हम श्री खम्बोरकर जी को
लेकर चैन्नई पहुच जाते थे 1 अपना संगठन मजबूत हो – इसके लिए हमने कोई कोर कसर नहीं
छोड़ी 1 अखिल भारतीय अधिवेशन को सम्पन्न कराने में भी देरी इसी कारण से हुई 1 हमारी
इच्छा थी कि जब भी हमारा अधिवेशन हो उस समय हमारे अधिवेशन में देश के प्रासंगिक
वक्तित्व एवं जानी मानी चर्चित हस्ती माननीय नरेन्द्र मोदी जी को लाये 1 इस प्रयास
में समय लगा 1 इसी बीच हमें खुदा की रहमत से पबित्र हज यात्रा, जहा जाने के लिये हर मुसल्मान बेचैन रहता है एवं
जहां गए बिना शरीर त्यागना हम अपना दुर्भाग्य समझते है , में जाने का सुअवसर मिला
, जिससे हमारा अधिवेशन थोडा और बिलम्बित हुआ l
बंधुओ , संगठन को मजबूत करने के लिये किये
गये निरंतर प्रयासों के कारण हमें रिटायर होने पर 300 दिन का लीव एन्कैश्मेंट भी
नहीं मिला किन्तु संगठन की मजबूती एवं
विभाग से भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु हम कृत संकल्प रहे जिसमे हमें सफलता भी मिली l
फेडरेशन एवं अपने संघ को समय समय पर अपेक्षा से ज्यादा आर्थिक सहायता भी हमने की l
लखनऊ के अत्यंत सफल महासंघ के अभ्यास वर्ग एवं चिंतन शिविर में आये सभी
प्रतिनिधियों को हमने एक एक बैग भी दिया l हम अपने हटने से पहले महासंघ /
केन्द्रीय संघ को कुछ आर्थिक मदद करके मजबूत कर सके , हमारा यही प्रयास था l
महासंघ के एक मात्र पूर्णकालिक पदाधिकारी श्री प्रेमचंद की भी चिंता हमें रहती है
l
संघ का अधिवेशन सफल हो , आर्थिक रूप
से मजबूत हो , इसे ध्यान में रखकर हम माननीय मोदी जी को लाने के लिए प्रयासरत थे
जिसमे सफलता मिल गयी है l माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी ने अपनी अतिबय्स्त्ता के
बावजूद 5 मिनट के लिए अधिवेशन में आने की सहमति दे दी है l जब आ जायेगे तो हम लोग
5 मिनट को 30 मिनट में बदल देगे l
जो भी हो , उपरोक्त कारणों से अधिवेशन में थोडा विलम्ब हुआ
l अब आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि संघ का 13 वा अखिल भारतीय अधिवेशन
दिनाक 13 -14 अप्रैल 2014 को सूरत (गुजरात ) में सम्पन्न होने जा रहा है जिसमे आप सभी की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है
l दिनाक 12 अप्रैल 2014 को केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी जिसमे सभी
केंद्रीय कार्यकारणी के सदस्य एवं प्रांतीय सचिव को रहना जरुरी है l अखिल भारतीय
अधिवेशन के साथ साथ बी0 पी0 ई0 एसोसिएशन ग्रुप सी गुजरात सर्किल का सर्किल अधिवेशन
तथा सूरत डिवीज़न का अधिवेशन होगा l
सभी
प्रांतीय सचिव से निवेदन है कि उनके सर्किल से कितने डेलीगेट आयेगे उसी प्रकार से
हम उनके रहने और खाने की व्यवस्था कर सके यह जानकारी तुरन्त देनी है l किसी भी
अतिरिक्त जानकारी के लिए ईरसाद ए0 शेख जनरल सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09825193010
तथा प्रेमचंद ऑफिस सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09910341910 / 09968854913 पर ले सकते
है l
एक बार पुनः नवसंवत्सर
2071 की मंगल कामना
भवदीय
(ईरसाद ए0 शेख )
जनरल सेक्रेटरी
Revision of HSG I Recruitment Rules -- On the Way :
It is informed that the Revised HSG-I Recruitment Rules has been approved by the DoPT. Now the clearance of Law Ministry is pending. As per the DoPT instructions, minimum 5 years service is required for promotion from HSG II to HSG I. All Circle Secretaries /Divisional Secretaries are instructed to take immediate action to fill up all the HSG I vacancies as per the existing HSG I Recruitment Rules if not already done especially before notification of revised rules.
Wednesday 19 March 2014
Credit to CGHS Beneficiaries in Empanelled Private Hospitals to Continue
PIB NEWS - 19.3.14
Credit to CGHS Beneficiaries in Empanelled Private Hospitals to Continue
|
There have been reports in the Media that private hospitals on the panel of CGHS are denying credit facilities to the eligible CGHS beneficiaries for delay in settlement of hospitals bills. Lower package rates and inadmissible deductions etc. have also been reported to be the other reasons for withdrawal of agreed cashless /credit facilities.
24 out of 407 Private hospitals empanelled under CGHS decided unilaterally to discontinue credit facility to the eligible categories of CGHS beneficiaries. Show Cause Notices stand issued to these Hospitals and the empanelment of five Hospitals has been suspended for a period of six months or till further orders, whichever is earlier.
In this regard, the CGHS beneficiaries are advised not to be guided by misleading information as most of the private hospitals are continuing to extend the cashless facilities to the CGHS beneficiaries. The Ministry of Health and Family Welfare will ensure that the CGHS empanelled private hospitals continue to extend cashless /credit facilities to the eligible CGHS beneficiaries in compliance with the terms and conditions as laid down in the Memorandum of Agreement signed by them with CGHS. Ministry of Health and Family Welfare has already taken special steps for clearance of pending hospital bills on a priority basis and the pendency of bills is almost cleared.
CGHS has already invited bids for revision of package rates through a transparent tender process, where the last date for submission of bids was 16th March, 2014. Steps are underway to conclude the tender process early.
|
Sunday 16 March 2014
Monday 10 March 2014
Allahabad Head Post Office (UP) migrated to CBS platform on 05th March, 2014
Allahabad Head Post Office migrated to CBS platform on 05th March, 2014. Inaugurated by Mr. Ashutosh Tripathi, Chief Postmaster General, UP Circle. Mr. M. E. Haque, PMG Allahabad and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region also present during the inaguration.
Inaugrated by Mr. Ashutosh Tripathi, Chief Postmaster General, UP Circle with Mr. M. E. Haque, PMG Allahabad and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region. |
REVISION OF INTEREST RATES FOR SMALL SAVINGS SCHEMES FOR THE FINANCIAL YEAR 2014-15
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Various decisions taken by the Government of India on the recommendations of the Shyamala Gopinath Committee for Comprehensive Review of National Small Savings Fund (NSSF), were communicated to all concerned by the Government through its Office Memorandum dated 11th November, 2011.
One of the decisions of the Government based on the recommendations of the Committee relates to revision of interest rates every financial year, to be notified before 1st April of that year. Accordingly with the approval of the Finance Minister, the rates of interest on various small savings schemes for the Financial Year 2014-15 effective from 01.04.2014, on the basis of the interest compounding/payment built-in in the schemes, shall be as under :
The necessary notifications will be notified separately in this regard in due course.
******
DSM/KA
(Release ID :104482)(PBI 04.03.14) |
Subscribe to:
Posts (Atom)