भारतीय डाक कर्मचारी
महासंघ
टी- 21, अतुल ग्रोव
रोड – नई दिल्ली- 110 001
प्रतिष्ठा में , दिनाक
: 26-03-2014
आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी
मा० अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं
लोकप्रिय प्रत्याशी लोकसभा
लखनऊ संसदीय क्षेत्र, लखनऊ
महोदय,
संघ की परम्परा से प्राप्त भ्रातृत्व की भावना से ओत प्रोत होकर
यह संगठन आपकी विजय आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की शुभेच्छा
करता है l मेरा संसदीय मतदान क्षेत्र होने के कारण लखनऊ तथा पूरे देश में डाक
विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपने मत को भा0 ज0 पा0 की ओर मोड़ने के लिये वचनबद्ध है
l
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संलग्न मेमोरेंडम को भा0 ज0
पा0 सरकार अपनी प्राथमिकताओ में उच्च स्थान प्रदान करेगी l
सादर,
भवदीय
(शिवाकांत मिश्र )
महामंत्री
प्रतिष्ठा में
आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी
मा० अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं
लोकप्रिय प्रत्याशी लोकसभा
लखनऊ संसदीय क्षेत्र, लखनऊ
महोदय,
भारतीय डाक
कर्मचारी महासंघ अपने लोक सभा क्षेत्र लखनऊ के लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में आप
का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता है | मै अपने संगठन की तरफ से आप को
पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूँ |
आप के संज्ञान में
लाना है कि डाक विभाग में करीब 6 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें से करीब 3 लाख
कर्मचारी नियमित एवं 3 लाख गैर नियमित ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी हैं जिनमें हमारी
संख्या 1 लाख हैं |
उपरोक्त सम्पूर्ण
कर्मचारी भाइयों की ओर से हम पूर्ण आश्वासन देते हैं कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में
हमारे कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करेंगे
जिससे मा० नरेंद्र मोदी जी को भारत वर्ष में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने
का अवसर मिल सके |
आप से हम पूर्ण
विनम्रता के साथ अपेक्षा करते हैं कि कर्मचारी भाइयों की निम्न समास्याओं के प्रति
आप की आगामी सरकार उदरता पूर्ण विचार करेगी एवं उन्हे कर्मचारी हितों में लागू
करेगी |
1. 3 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को, जो करीब
200 वर्षो से अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी के रूप में भारत वर्ष की सेवा कर रहे है, विभागीय कर के उन का सम्मान करेगी |
2. मा० श्री अटल विहारी जी ने अपने कार्यकाल में
50% डी०ए० को मूल वेतन में विलय करके लोकप्रियता बढ़ायी थी अतः आप की आगामी सरकार
भी डी०ए० का मूल वेतन में विलय को प्राथमिकता देगी |
3. MACP की योजना को कैडर से जोड़ कर
लागू करने की दिशा में कदम बढ़ायीगी |
4. इस आर्थिक युग में वेतन निर्धारण की प्रक्रिया
प्रति 10 वर्ष के स्थान पर प्रति 05 वर्ष में अपनायी जाय|
समय समय पर अन्य
कर्मचारी समास्याओं से आप को अवगत कराते रहेगे जिससे आप के माध्यम से उन का निराकरण
हो सके |
शुभकामनाओं सहित, सादर
भवदीय
(शिवाकान्त
मिश्र)
महामंत्री
No comments:
Post a Comment