आवश्यक निर्देश
मित्रों 15 व 16 दिसंबर की फेडरल एग्जीक्यूटिव मीटिंग से निकले निर्णय फेडरेशन के सर्कुलर में व्यक्त कर दिए गए हैं .सर्कुलर के साथ में नोटिस का प्रारूप, आपके लिए टारगेट ,आन्दोलन के विभिन्न प्रभारी तथा 24 जनवरी 13 के लिए सावधानिया भी लिखी हैं. आप से अनुरोध है की सभी बातों को पढ़कर एवं एकजुट होकर 24 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाये .
No comments:
Post a Comment