"ऐ मेरे वतन के लोगों ,जरा आँख में भर लो पानी "
"जो शहीद हुए है उनकी , जरा याद करो कुर्बानी "
वर्षो -वर्षो तक चले स्वतंत्रत्रा संग्राम एवं भारत माता के हजारो सपूतों की कुर्बानी के बाद मिली आजादी की
72 वी वर्षगांठ
15 अगस्त - 2018 -स्वतंत्रत्रा दिवस
की हार्दिक शुभकामना
एवं इस भावना से कि
"देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे "
आइये आज से एक नई जीवन शैली अपनायें
एवं
स्वतंत्रत्रा दिवस के पावन पर्व पर भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान (सुबह 10 से 12 बजे तक ) एवं रक्त दान शिविर ( सायं 4 बजे से ) में सम्मिलित होकर अपना बहुमूल्य योगदान दे
सौजन्य से : भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ परिवार
स्वतंत्रता दिवस की आपको अनेकों अनेक शुभकामनाएं
ReplyDelete