अपील
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारियों एवं महासंघ से सम्बद्ध सभी केंद्रीय संगठनों को अवगत कराया जाता है कि , वर्तमान में केरल प्रदेश प्रकृति की बाढ़ विभीषिका से पूरी तरह ग्रस्त है l इस सम्बन्ध में केरल प्रदेश के आम नागरिको के सहयोग के लिए भारतीय मज़दूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विरजेश उपाध्याय जी ने सभी संगठनों से अपील की है कि प्रकृति की इस बाढ़ विभीषिका में सभी लोग केरल प्रदेश की यथासंभव आर्थिक सहायता करें l
आप सभी से सादर अनुरोध है की माननीय महामंत्री जी की अपील को ध्यान में रखते हुए केरल प्रदेश को यथासंभव सहायता करें l इस सम्बन्ध में महामंत्री भारतीय मज़दूर संघ की अपील एवं बाढ़पीड़ितों की सहायता में लगे सेवाभारती संस्थान केरल का एकाउंट नंबर नीचे दिया जा रहा है l आप सभी से अनुरोध है की तत्काल उक्त एकाउंट नंबर में अपनी यथासंभव सहायता सुनिश्चित करे l
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल
No comments:
Post a Comment