IMPORTANT NEWS align=center

Friday 17 August 2018

स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर 
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे देश के अधिकांश मंडलो में 15 अगस्त के पावन अवसर पर स्वच्छता अभियान l माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण के बाद 10 बजे से स्वच्छता अभियान चला l महासंघ कार्यालय दिल्ली में सेक्रेटरी जनरल के नेतृत्व में रेल डाक सेवा वर्ग ३ व् 4 के महामंत्री के साथ अच्छी संख्या में पोस्टल व रेल डाक सेवा के पदाधिकारी व सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए l पंजाब परिमंडल में श्री विजयकुमार जी प्रांतीय सचिव व मंजीत सिंह जी के नेतृत्व में जहाँ भारी संख्या में सदस्यों ने संघ गीत व राष्ट्रगान गाकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया वही अच्छी संख्या में इस संघ के सदस्यों ने रक्तदान भी किया l  पंजाब , हरियाणा , बिहार केरल बंगाल कर्नाटक व राजस्थान से इस कार्यक्रम की सफलता की सूचनाएं प्राप्त हुई है l   



































No comments:

Post a Comment