श्रद्धांजलि
राजनीतिक क्षितिज में वर्षो तक सूर्य की भांति देदीप्यमान , दुनिया भर के नेताओं में अपनी अलग विशिष्ट पहचान रखने वाले , माँ सरस्वती की कृपा की साक्षात् प्रतिमूर्ति ,शोषितो , पीड़ितों उपेक्षितों के मसीहा , देश के जाने माने कवि , भारतीय संसद एवं देश की शान रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पूज्यनीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के आज दिनांक 16 अगस्त 2018 को सायं 5 बजकर 5 मिनट पर "ब्रह्मलीन " होने पर यह महासंघ शोक प्रकट करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है l श्री वाजपेई जी 93 वर्ष के थे l श्री वाजपेई जी के निधन से राजनीति के एक युग का अन्त हो गया l जबतक ईश्वर द्वारा निर्मित यह सृष्टि चलेगी तबतक पूज्यनीय श्री वाजपेई जी अजर अमर रहेंगे l
महासंघ ग्रामीण डाक सेवको के आज के प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेता है l ज्ञात हो कि हमारे ई.डी. कर्मचारियों का नाम परिवर्तित करके ग्रामीण डाक सेवक करने का आदेश पूज्यनीय श्री वाजपेई जी के कार्यकाल में उन्ही के निर्देश से हुआ था l
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल -बी.पी.ई.एफ.
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल -बी.पी.ई.एफ.
No comments:
Post a Comment