पर्यावरण दिवस : दिनांक 28 अगस्त - 2018 को इस संघ के प्रत्येक सदस्य को 5-5 वृछ अपने अपने डिवीज़न में लगाना है क्योंकि 28 अगस्त, भारतीय मज़दूर संघ पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता है l उपरोक्त कार्यक्रमों की सूचना सभी मंडलीय सचिव अपने अपने मंडल के अधीक्षक /प्रवर अधीक्षक एवं स्थानीय मीडिया केन्द्रो को प्रेषित करेंगे एवं विस्तृत पत्र के साथ उपरोक्त कार्यक्रमों की कैमरे से ली गई फोटो (मोबाईल की फोटो नहीं ) केंद्रीय मुख्यालय को भेजेंगे l
An organization spreading higher and deeper experience of nationalist thought of unity ,struggle and progress.
IMPORTANT NEWS
Monday, 27 August 2018
Sunday, 26 August 2018
Saturday, 18 August 2018
अपील
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारियों एवं महासंघ से सम्बद्ध सभी केंद्रीय संगठनों को अवगत कराया जाता है कि , वर्तमान में केरल प्रदेश प्रकृति की बाढ़ विभीषिका से पूरी तरह ग्रस्त है l इस सम्बन्ध में केरल प्रदेश के आम नागरिको के सहयोग के लिए भारतीय मज़दूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विरजेश उपाध्याय जी ने सभी संगठनों से अपील की है कि प्रकृति की इस बाढ़ विभीषिका में सभी लोग केरल प्रदेश की यथासंभव आर्थिक सहायता करें l
आप सभी से सादर अनुरोध है की माननीय महामंत्री जी की अपील को ध्यान में रखते हुए केरल प्रदेश को यथासंभव सहायता करें l इस सम्बन्ध में महामंत्री भारतीय मज़दूर संघ की अपील एवं बाढ़पीड़ितों की सहायता में लगे सेवाभारती संस्थान केरल का एकाउंट नंबर नीचे दिया जा रहा है l आप सभी से अनुरोध है की तत्काल उक्त एकाउंट नंबर में अपनी यथासंभव सहायता सुनिश्चित करे l
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल
Friday, 17 August 2018
स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे देश के अधिकांश मंडलो में 15 अगस्त के पावन अवसर पर स्वच्छता अभियान l माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण के बाद 10 बजे से स्वच्छता अभियान चला l महासंघ कार्यालय दिल्ली में सेक्रेटरी जनरल के नेतृत्व में रेल डाक सेवा वर्ग ३ व् 4 के महामंत्री के साथ अच्छी संख्या में पोस्टल व रेल डाक सेवा के पदाधिकारी व सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए l पंजाब परिमंडल में श्री विजयकुमार जी प्रांतीय सचिव व मंजीत सिंह जी के नेतृत्व में जहाँ भारी संख्या में सदस्यों ने संघ गीत व राष्ट्रगान गाकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया वही अच्छी संख्या में इस संघ के सदस्यों ने रक्तदान भी किया l पंजाब , हरियाणा , बिहार केरल बंगाल कर्नाटक व राजस्थान से इस कार्यक्रम की सफलता की सूचनाएं प्राप्त हुई है l
Thursday, 16 August 2018
श्रद्धांजलि
राजनीतिक क्षितिज में वर्षो तक सूर्य की भांति देदीप्यमान , दुनिया भर के नेताओं में अपनी अलग विशिष्ट पहचान रखने वाले , माँ सरस्वती की कृपा की साक्षात् प्रतिमूर्ति ,शोषितो , पीड़ितों उपेक्षितों के मसीहा , देश के जाने माने कवि , भारतीय संसद एवं देश की शान रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पूज्यनीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के आज दिनांक 16 अगस्त 2018 को सायं 5 बजकर 5 मिनट पर "ब्रह्मलीन " होने पर यह महासंघ शोक प्रकट करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है l श्री वाजपेई जी 93 वर्ष के थे l श्री वाजपेई जी के निधन से राजनीति के एक युग का अन्त हो गया l जबतक ईश्वर द्वारा निर्मित यह सृष्टि चलेगी तबतक पूज्यनीय श्री वाजपेई जी अजर अमर रहेंगे l
महासंघ ग्रामीण डाक सेवको के आज के प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेता है l ज्ञात हो कि हमारे ई.डी. कर्मचारियों का नाम परिवर्तित करके ग्रामीण डाक सेवक करने का आदेश पूज्यनीय श्री वाजपेई जी के कार्यकाल में उन्ही के निर्देश से हुआ था l
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल -बी.पी.ई.एफ.
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल -बी.पी.ई.एफ.
Subscribe to:
Posts (Atom)