जी.डी.एस. बंधुओं से अपील
मै सुगंधी मिश्रा
राष्ट्रीय महामंत्री अपने सभी जीडीएस बंधुओं से कुछ निवेदन करना चाहता हूं ।
बंधुओं, हम सभी भारतीय
मजदूर संघ के एक अंग है इस नाते से कुछ लोगों को गलतफहमी है कि बीएमएस या हम
बीजेपी से सम्बद्ध है। यह पूरी तरह गलत है। श्रमिक छेत्र में अपना एकमात्र संगठन
है जो कि गैर राजनीतिक है।हमे वाट्सअप पर कुछ लोग आत्महत्या के प्रयास की फोटो भेज
रहे है।ध्यान रहे कि ना तो इस संगठन में तथा ना ही व्यक्तिगत जीवन में इसका कोई
मूल्य है। दूसरा हम राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग है इसलिए हमारा कोई भी पदाधिकारी
या सदस्य कोई भी अनियमित कार्य या सरकारी सम्पत्ति का नुक़सान ना करे। ध्यान रहे
कि ये विभाग अपना है। कल अपनी मांगे पूरी होने के बाद हम उसी सरकारी सम्पत्ति का
उपयोग करने वाले है। इसलिए हमारा कोई भी साथी ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेगा जो
मर्यादा या नियमों के विपरीत हो। हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने तक पूर्णतया अनुशासित
रहकर अपना आंदोलन चलाना है।
सुगंधी मिश्रा महामंत्री
जी.डी.एस.
No comments:
Post a Comment