IMPORTANT NEWS align=center

Friday, 25 May 2018

दिनांक 24 -52018  को  भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के गृहमंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी के कार्यालय गृहमत्रालय नॉर्थ ब्लॉक में माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देता हुआ 



 भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्री सुगंधी मिश्रा जी महामंत्री जीडीएस यूनियन के नेतृत्व मेंआज सायं ४.५० बजे जीडीएस   कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल लागू करने हेतु भारत सरकार के गृहमंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी के कार्यालय गृहमत्रालय नॉर्थ ब्लॉक में माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देता हुआ । माननीय गृहमंत्री जी ने माननीय संचारमंत्री जी से वार्ता करने एवं रिपोर्ट को शीघ्र लागू करने में तत्काल सहायता करने का आश्वासन दिया किंतु हड़ताल पर जाने को लेकर असंतोष व्यक्त किया। घनश्याम त्रिपाठी राष्ट्रीय कोषध्यक्ष - जी डी एस










 



No comments:

Post a Comment