आज दिनांक 18-5-2018 को श्रम विभाग में हुई वार्ता विफल l अगली सुनवाई 31-5-2018 को होगी l श्रम विभाग ने कहा कि जब आप कहते है कि सब कुछ हो गया है तो फिर लागू क्यों नहीं हो रही है l विभागीय अधिकारियो ने रिपोर्ट लागू होने के लिए 31-5-2018 तक समय माँगा l विभाग से श्रममन्त्रालय को दिया गया पत्र एवं कार्यवाही के प्रपत्र नीचे दिया जा रहा है l डाक विभाग और श्रम विभाग की हड़ताल वापस करने की अपील को हमने यह कहकर मना कर दिया कि केवल आश्वाशन पर हड़ताल वापस नहीं होगी l
सुगन्धि कुमार मिश्रा
जनरल सेक्रेटरी जी.डी.एस.
No comments:
Post a Comment