श्रद्धांजलि
भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय वित्त सचिव आदरणीय श्री जगदीश जोशी जी विगत एक सप्ताह से हिंदुराव Hospital में कोरोना से लड़ते हुए ब्रंहलीन हो गए! वे भारतीय मजदूर संघ के पूर्णकालीन कार्यकर्ता थे! सहज स्वभाव के धनी श्री जोशी जी के अंदर गजब का आकर्षण था जो किसी को भी अपना बना लेता था! केंद्रीय कार्यसमिति में वित्तीय विवरण रखने का उनका अंदाज एवम् उनकी आवाज बिल्कुल अलग रहती थी! वित्त के संबंध में कार्यसमिति के एक एक सदस्य को संतुष्ट करते थे! वे संघ में कड़े वित्तीय अनुशासन के पछधर थे एवमं पुरे जीवन उसका अनुपालन किया! उनके निधन से संघ को अपूर्णनीय छति हुई है!
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवम दुखी परिवार को इस बड़ी तकलीफ को बर्दास्त करने की शक्ति प्रदान करें,हम ऐसी प्रार्थना करते हैं!हम मृत्यु पर नियंत्रण करने वाले तथा दुनिया की रक्छा करने के लिए हलाहल पीने वाले प्रभु महाकालेश्वर भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते है कि प्रभु बहुत हो गया, अब अपने बच्चों को बचावो प्रभु! दुनिया की रछा करो नीलकंठ भगवान!
श्री जगदीश जोशी जी - अमर रहें!
शोकाकुल बी पी ई एफ परिवार
No comments:
Post a Comment