श्रद्धांजलि
गुजरात परिमंडल में रेल डाक सेवा संघ के भीष्म पितामह, रास्ट्रवादी विचारधारा के विख्यात पुरोधा, अत्यंत जुझारू एवम्ं कर्मठ कार्यकर्ता, पूर्व प्रांतीय सचिव श्री जे.के.परमार जी आज ब्रंहलीन हो गए!
श्री परमार जी से हमारा बहुत ही घनिष्ठ रिश्ता रहा! एक दूसरे के घर शादी विवाह में आना जाना से लेकर हमारे/संगठन के हर संकट के समय वे पास मिलते थे! कोई भी न्यूज वेबसाइट पर डालने के अगले पल वे उसे पूरे देश में सरकुलेट कर देते थे! रिटायर होने के बाद भी वे संगठन में पहले से ज्यादा सक्रिय थे! गुजरात में एस सी - एस टी संगठन की आत्मा भी वही थे! बिगत दिनों जब अहमदाबाद में इस SC-ST संघ का अखिल भारतीय अधिवेशन संपन्न हो रहा था तो आदरनीय परमार जी ने हमारी और अपनी फोटो लगाकर एवम्ं नाम लिखकर सभी प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया था! उनके निधन से इस संघ को गहरा आघात लगा है! इस संघ ने अपना एक जागरूक कमांडर तथा हम सभी ने अपना सच्चा guardian खो दिया है!
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवम दुखी परिवार को इस बड़ी तकलीफ को बर्दास्त करने की शक्ति प्रदान करें,हम ऐसी प्रार्थना करते हैं!
श्री परमार जी - अमर रहें!
शोकाकुल बी पी ई एफ परिवार
No comments:
Post a Comment