श्रद्धांजलि
बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि बिहार परिमंडल के हमारे चीफ पोस्टमास्टर जनरल आदरणीय श्री अनिल कुमार जी कल मध्य रात्रि में ब्रंहलीन हो गए! वे कोरोना से पीड़ित थे एवम दिनांक 6.4.2021 से पटना एम्स में एडमिट थे! श्री अनिल कुमार जी विभाग के ऐसे ऑफिसर थे जिनकी ईमानदारी, कर्मठता एवम्ं व्यवहार का पूरे देश में लोग उदाहरण देते थे! माननीय मंत्री जी भी उन्हें बहुत सम्मान देते थे एवम उनके अच्छे आचरण के कारण ही उन्हें पटना ले गए थे! उनके बीमार होने के बाद लगातार माननीय मंत्री जी उनकी कुशलता की जानकारी लेते रहे एवम हर संभव व्यवस्था करने का निर्देश भी देते रहे!
श्री अनिल कुमार जी ने बिहार की पुरानी पहचान को बदल कर रख दिया था ! श्री अनिल कुमार जी के निधन से विभाग को एक अपूर्णनीय हानि हुई है!डाक विभाग ने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया है! इतना ईमानदार वा निष्पछ प्रशासक अब जल्दी नहीं मिलने वाला है!
हम ईश्वर से ब्रंहलीन महान आत्मा की शांति एवम शोकाकुल परिवार को इस बड़े तकलीफ को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करते हैं!
परमात्मा ब्रंहलीन आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें!
श्री अनिल कुमार जी, अमर रहें!
शोकाकुल -बी पी ई एफ परिवार
No comments:
Post a Comment