IMPORTANT NEWS align=center

Saturday, 8 December 2018

भारत यात्रा के चौथे चरण में महासंघ के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी आज दिनांक 7 दिसंबर 2018 को भोपाल मध्य प्रदेश पहुंचे जहां भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई  l  जिसमे  महासंघ के सेक्रेटरी जनरल  श्री संतोष  कुमार सिंह जी , श्री संजय सिन्हा जी,  श्री एस एस जाधव जी श्री बलराम पांडे जी एवं मनमोहन शर्मा ने संबोधित किया लंच अवकाश में परिमंडल कार्यालय के  गेट  पर मीटिंग हुई एवं 4:00 बजे मुख्य पोस्टमास्टर जनरल महोदय के साथ बैठक संपन्न हुई  जिसमे श्री ख्याली राम शर्मा  जी ,अतुल शर्मा जी अनिल मलतारे जी,  शिव नानी जी प्रेम नारायण सेन जगदीश उपाध्याय विश्व बंधु सोनी ज्ञानचंद सिंगरौली मुकेश विश्वकर्मा एमएम सिसोदिया देवेंद्र परमार जुझार सिंह एवं पूर्व महामंत्री अरविंद जैन एस के शर्मा एवं ग्वालियर आरएमएस के कार्यकर्ता उपस्थित थे l 










No comments:

Post a Comment