An organization spreading higher and deeper experience of nationalist thought of unity ,struggle and progress.
IMPORTANT NEWS
Saturday, 8 December 2018
भारत यात्रा के चौथे चरण में महासंघ के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी आज दिनांक 7 दिसंबर 2018 को भोपाल मध्य प्रदेश पहुंचे जहां भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई l जिसमे महासंघ के सेक्रेटरी जनरल श्री संतोष कुमार सिंह जी , श्री संजय सिन्हा जी, श्री एस एस जाधव जी श्री बलराम पांडे जी एवं मनमोहन शर्मा ने संबोधित किया लंच अवकाश में परिमंडल कार्यालय के गेट पर मीटिंग हुई एवं 4:00 बजे मुख्य पोस्टमास्टर जनरल महोदय के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमे श्री ख्याली राम शर्मा जी ,अतुल शर्मा जी अनिल मलतारे जी, शिव नानी जी प्रेम नारायण सेन जगदीश उपाध्याय विश्व बंधु सोनी ज्ञानचंद सिंगरौली मुकेश विश्वकर्मा एमएम सिसोदिया देवेंद्र परमार जुझार सिंह एवं पूर्व महामंत्री अरविंद जैन एस के शर्मा एवं ग्वालियर आरएमएस के कार्यकर्ता उपस्थित थे l
Tuesday, 4 December 2018
"VANDE MATARAM"
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ
(भारतीय मज़दूर संघ की औद्यौगिक इकाई )
की
एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक प्रभाव
महासंघ के पदाधिकारियों ने कभी सोचा भी नहीं था कि आज महासंघ का कार्य विस्तार इस सीमा तक हो गया है l ज्ञात हो कि आज दिनांक 4-12-2018 को महासंघ की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर डाक सेवाओ पर पड़ा है l सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक परिमंडल में महासंघ के कार्यकर्ताओं ने इस हड़ताल में अपनी भागीदारी की है l पोस्टल ट्रेड यूनियन मूवमेंट का यह पहला अवसर है जब भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ने अपने दम पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया l अब ट्रेड यूनियन के बड़े पंडित बाहर से इस हड़ताल की समीछा करने को मजबूर है l उल्लेखनीय है कि आज तक के इतिहास में एफ-एन.पी.ओ. ने कभी भी अकेले हड़ताल नहीं किया l इस तरह अनेको बार संयुक्त रूप से हड़ताल करने के बाद पहली बार अकेले हड़ताल कराकर भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन के क्षेत्र में एफ-एन.पी.ओ. को पीछे छोड़ दिया है l
महासंघ अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता है तथा सभी प्रांतीय /मंडलीय सचिवो से निम्न बिंदुओं पर उनकी लिखित रिपोर्ट शीघ्र महासंघ कार्यालय भेजने की अपील करता है l
1. मंडलवार सदस्यों का पूर्ण विवरण एवं कितने सदस्यों ने हड़ताल में भाग लिया l
2. हड़ताल का कितना प्रभाव रहा l
3. हड़ताल की फोटो प्रिंट कराकर महासंघ को भेजे l
4. इस हड़ताल पर अपनी अपनी राय दे l
राष्ट्रव्यापी हड़ताल की झलकियां
NORTH EAST
BEHRAMPUR (W.B.)
AURANGABAD (MAHARASHTRA)
AMRITSAR (PUNJAB)
BADAUN DN. (U.P)
WEST BENGAL
MIRZAPUR (U.P.)
NORTH KOLKATA (W.B.)
AURANGABAD (BIHAR)
KANPUR H.O. (U.P.)
MEGDOOT BHAWAN DELHI CIRCLE
GONDA DN. (U.P.)
SHIVMOGA DN. (KARNATAKA)
FARUKHBAD (U.P.)
LUCKNOW G.P.O. (U.P.)
JABALPUR DN. (M.P.)
DINDIGUL DN. (T.N.)
ALIPORE HPO (W.B.)
DAP AMBALA (HARYANA)
NAWADA DN. (BIHAR)
GOPALGANJ DN. (BIHAR)
MUMBAI FOREIGN POST (MAHARASHTRA)
PANVEL DEPO (MAHARASHTRA)
AHMEDABAD RMS (GUJ.)
DAP TRIVANDRUM (KERALA)
MUMBAI GPO (MAHARASHTRA)
JHANSI RMS (U.P.)
JHANSI RMS (U.P.)
BHUSAWAL RMS (MAHARASHTRA)
JABALPUR DN. (M.P.)
ALIPORE H.O. (W.B.)
NORTH MUMBAI DN. (MAHARASHTRA)
KARNOOL DN. (A.P.)
KERALA CIRCLE
AGRA RMS (U.P.)
DAP LUCKNOW (U.P.)
GORAKHPUR DN. (U.P.)
ALLAHABAD RMS (U.P.)
Subscribe to:
Posts (Atom)