भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी का अगला अखिल भारतीय अधिवेशन सहारनपुर (उत्तरप्रदेश ) में
भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी का अगला अखिल भारतीय अधिवेशन ,अग्रवाल धर्मशाला - गौशाला रोड, नियर धोबी घाट - सहारनपुर में दिनांक 16-09-2017 से 17-09-2017 तक होने जा रहा है l सहारनपुर के नजदीक कई धर्म स्थल एवं पर्यटकस्थल है l सहारनपुर से माता शाकुम्बरी देवी की दूरी 40 किलोमीटर , हरिद्वार की दूरी - 60 किलोमीटर , मसूरी की दूरी - 60 किलोमीटर , कुरुछेत्र की दूरी - 60 किलोमीटर तथा कई अन्य प्रसिद्ध धर्म स्थल एवं पर्यटकस्थल है l सहारनपुर में लकड़ी से बनी नक्काशी की चीजे पुरे विश्व में प्रसिद्ध है l
अतः सभी सर्किल सचिव से निवेदन है कि इसकी सूचना तुरंत अपने सभी डिवीजनल सेक्रेटरी को दे जिससे अधिवेशन में आने वाले डेलीगेट अपना अपना रेलवे टिकट करवा सके l
एम0 एस0 चंदेल
जनरल सेक्रेटरी
बी0 पी0 इ0 ए0 ग्रुप सी
No comments:
Post a Comment