कमलेश चंद्रा जी० डी० यस० कमेटी रिपोर्ट को अशरश : लागू करने के लिए डाक भवन पर भारतीय जी० डी० यस० यूनियन द्वारा आमरण अनशन दिनांक 10 जुलाई 2017 से शुरू
डाक
भवन से स्टार्ट करते
हुए जंतर मंतर पर आमरण अनशन
शुरू देश के कोने कोने
से जी डी एस
का आना जाना शुरू। DG आफिस से वार्ता के
लिए बुलाया परन्तु सुगन्धि मिश्रा जी ने वार्ता
से इनकार किया। जी डी एस
के इतिहास में पहली बार कोई महामंत्री भूख हड़ताल पर अकेले दम
पर बैठा ।सारी मीडिया के द्वारा कवरेज।
जब तक कमलेश चन्द्रा
रिपोर्ट लागू करने का लिखित में
नही तब तक भूख
हड़ताल वापस नही।उम्मीद है सुगन्धि जी
का कहना है कि भूखा
मर जाऊँगा पर अनशन नही
तोडूंगा।
मित्रों , समय ने करवट ले
ली है और दलालों
की दलाली से आजिज आकर
और तीन लाख से अधिक ग्रामीण
डाक सेवकों के भविष्य को
अधर में रखने वाली इस सरकार से
निर्णायक लड़ाई के लिए आज
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ( सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ) का एक राष्ट्रवादी
जीडीएस संवर्ग के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुगंधी कुमार मिश्रा
जी आज डाक भवन
पर अपने सैकड़ों साथियों के साथ आमरणअनशन
पर बैठ चुके है ! हम सरकार को
बताना चाहते हैं कि अगर
हम राष्ट्रहित का दंभ भरते
हैं तो अपने साथी
के मुँह से निवाला छिनवाने
के लिए नहीं. और आपको भी कर्मचारी_हित का ध्यान रखना
ही पड़ेगा l ईश्वर
से प्रार्थना करता हूँ कि श्री सु गंधी जी अपने उद्देश्यों
में सफल हों l
No comments:
Post a Comment