IMPORTANT NEWS align=center

Saturday 21 March 2020

       भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की अपील 

प्रिय बंधुवर, नमस्कार। जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि पूरा विश्व कोरोना नाम की महामारी से संघर्ष कर रहा है। सार्वजनिक एवम निजी छेत्र के सारे उद्योग बंद किये जा रहे हैं। एक अत्यंत महत्वपूर्ण जनहित का विभाग होने के नाते हम सभी डाक कर्मियों को इस कठिन    एवम खतरनाक परिस्थितियों में भी कार्य करना पड़ रहा है। हमें बड़ी सजकता के साथ अपनी जिम्मेदारी को भी पूर्ण करना है एवम जो भी आम आदमी हमारे संपर्क मे आये उन्हे भी सावधान करना है। ध्यान रहे कि एक कहावत है कि " डर के आगे जीत है। हमें विश्वास है कि अपना देश इस बड़ी चुनौती से भी जीतकर बाहर आयेगा। उस समय इन कठिन परिस्थितियों में जब बाहर निकलने मे भी डर लग रहा है, आप द्वारा की गयी निःस्वार्थ जनसेवा का मूल्यांकन होगा लेकिन सावधान रहना है। हमने माननीय सचिव महोदय डाक विभाग को पत्र लिखकर एवम व्यक्तिगत रूप से मिलकर आपकी सभी समस्याओं से अवगत करा दिया है। विभाग की तरफ से भी हमारी सुरक्छा के सभी प्रयास हो रहे हैं। कहीं पर यदि कोई समस्या है उसे स्थानीय अधिकारियों को बताना है एवम इस बारे में मीडिया मे कुछ भी बोलने से बचना है। हम धन्य है कि आज हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे  व्यक्ति के हाथ में है जिन्हें हमारे आप की तरह हमारी छोटी छोटी संभावित परेशानी का स्वतः अनुमान हो जाता है। विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र कार्य करने वालों को सम्मानित करने एवम इस बड़ी चुनौती से लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक अपील राष्ट्र के संबोधन के माध्यम से हमसे आपसे की है जिसका शत प्रतिशत अनुपालन हम सभी को करना है। पूज्यनीय ठेंगड़ी जी कहते थे कि चुनौतियों को अवसर में बदलो। यह वही समय है जब हम सभी को पूर्ण सावधान रहते हुए राष्ट्र कार्य  भी करना  है और आपदा मे देश एवम देशवासियों के साथ खड़े रहना है। अगर इस समय हमारी आवश्यकता हो, तुरंत हमें फोन करे। हमेशा हमारा फोन खुला रहेगा। आजादी की लडाई के समय हम आप नहीं थे ये हमारा दुर्भाग्य है किंतु अब राष्ट्रसेवा का कोई अवसर हम सब जाने नही देंगे। शुभकामनाओं सहित  
आपका -  संतोष कुमार सिंह- महामंत्री- वी पी ई एफ

2 comments: