श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधि एवं न्याय, सूचना प्रसारण, रक्षा मंत्री रहे आदरणीय श्री अरुण जेटली जी का लम्बी बीमारी के बाद कल दिनांक 24 अगस्त 2019 को निधन हो गया l चुनौती वाले विषयो को आसानी से हल कर देने वाले आदरणीय श्री अरुण जेटली जी महान प्रतिभा के धनी थे l अत्यंत योग्य होने के बाद भी संसद में उनके द्वारा बोली जाने वाली इंग्लिश आम आदमी समझ पाता था जब कभी मीडिया को सम्बोधित करते थे तो पत्रकारों को प्रश्न विहीन कर देते थे l राफेल घोटाले में श्री जेटली जी के संसद में दिये गए जवाब पर कांग्रेस जहाँ निरुत्तर हो गईं वही इसका प्रभाव चुनाव पर भी पड़ा l नोटबंदी एवं जी एस टी जैसे कठोर निर्णय पर वे देश को संतुस्ट करने में कामयाब रहे l श्री जेटली जी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि देश एवं संसद तथा उच्चतम न्यायालय को भी भारी नुकसान हुआ है l उनके निधन से हुई अपूर्णनीय नुकसान कभी भी पूर्ति नहीं हो पायेगी l भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ देश के इस बेमिसाल नेता, विद्वान, के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
- भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ परिवार-
RIP
ReplyDelete