''स्वच्छता अभियान ''
महासंघ के आवाहन पर आज श्री संतोष कुमार सिंह सेक्रेटरी जनरल -बी-पी.ई.एफ. के नेतृत्व में महासंघ एवं रेल डाक सेवा के केंद्रीय कार्यालय पर झंडारोहण के पश्चात् ''स्वच्छता अभियान ''चलाया गया l प्रसन्ता है कि इस बार स्वच्छता अभियान केवल फोटो खिचाने के लिए नहीं बल्कि वास्तविक रूप में हुआ l आप सभी से भी अपील है कि स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण को सुनने के कारण यदि आप सुबह ''स्वच्छता अभियान '' नहीं चला पाए तो दोपहर व् सायं अभियान चला कर इस कार्यक्रम में अपना योगदान सुनिचित करे तथा यूनियन विथ डिफरेंस की अपनी पहचान को आम जनमानस तक पहुंचाए l
No comments:
Post a Comment