An organization spreading higher and deeper experience of nationalist thought of unity ,struggle and progress.
IMPORTANT NEWS
Wednesday, 28 August 2019
जैसा कि सर्व विदित है कि भारतीय मजदूर संघ प्रत्येक वर्ष 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता है। आज दिनांक 28/8/19 को भारतीय मजदूर संघ एव भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार देश के अलग अलग परिमंडलों में वृक्ष एवं पौधा रोपड़ किया गया और सभी ने पर्यावरण के विषय पर सामूहिक चर्चा कर वृक्षों /पौधों की उपयोगिता को समझा।
जो लोग आज कहीं भी इस कार्यक्रम मे शामिल नही हुए वे सोचे कि उनके साथ फेडरेशन को क्या करना चाहिए। ऐसे लोग क्या बी यम एस मे रखने लायक हैं। जो इस संघ को केवल ट्रेड यूनियन समझते हैं उन्हें हम निकाले इससे पहले वे खुद इस संघ को छोड़ दे तो अच्छा रहेगा। सभी लोगो को महासंघ स्पष्ट सलाह देता है कि उन्ही लोगो को पदों पर विठाये जो इस संघ की रीति नीति को मानते हैं बाकी लोगो के लिए इस संघ मे कोई स्थान नहीं हैं। इसे फेडरेशन का आदेश माना जाय।
You all are well
aware that BMS celebrates 28th August as “Paryavaran Divas”
(ENVIRONMENT DAY) BPEF has accordingly requested to all the office bearers of
affiliated unions to plant trees in your respective Divisions this occasion.
BPEF is very thankful to those who have participated in this program, but “should
there any action be taken by BPEF against them , who did not take part in this
program” ? It may be explained.
BPEF wants to give
open message to those who have taken this lightly by ignoring the request of
BPEF, that please do not treat BMS/ BPEF merely a trade union like others,
otherwise please resign from your post iln the union / association. We want to
make it clear that who have no faith in our ideology and system, there is no
space for them in this organization.
कानपुर हेड ऑफिस
लखनऊ गोमती नदी
पटना - बिहार
जयपुर - राजस्थान
Sunday, 25 August 2019
श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधि एवं न्याय, सूचना प्रसारण, रक्षा मंत्री रहे आदरणीय श्री अरुण जेटली जी का लम्बी बीमारी के बाद कल दिनांक 24 अगस्त 2019 को निधन हो गया l चुनौती वाले विषयो को आसानी से हल कर देने वाले आदरणीय श्री अरुण जेटली जी महान प्रतिभा के धनी थे l अत्यंत योग्य होने के बाद भी संसद में उनके द्वारा बोली जाने वाली इंग्लिश आम आदमी समझ पाता था जब कभी मीडिया को सम्बोधित करते थे तो पत्रकारों को प्रश्न विहीन कर देते थे l राफेल घोटाले में श्री जेटली जी के संसद में दिये गए जवाब पर कांग्रेस जहाँ निरुत्तर हो गईं वही इसका प्रभाव चुनाव पर भी पड़ा l नोटबंदी एवं जी एस टी जैसे कठोर निर्णय पर वे देश को संतुस्ट करने में कामयाब रहे l श्री जेटली जी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि देश एवं संसद तथा उच्चतम न्यायालय को भी भारी नुकसान हुआ है l उनके निधन से हुई अपूर्णनीय नुकसान कभी भी पूर्ति नहीं हो पायेगी l भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ देश के इस बेमिसाल नेता, विद्वान, के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
- भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ परिवार-
Saturday, 24 August 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)