"आवश्यक सूचना "
बन्धुओ, आशा है कि आप सभी को बी.पी.ई.एफ. का निर्णय जो कि देर शाम 5 बजे हो पाया, मिल गया होगा l
मित्रों, हमने आपकी मांगों के समर्थन में 13-7-2016 को माननीय संचार मंत्री जी श्रीमान मनोज सिन्हा जी से वार्ता की तत्पश्चात माननीय सचिव -डाक विभाग से वार्ता हुई l दिनांक 14-7-2016 को जबतक हमें लिखित आश्वाशन नहीं मिला, हमने हड्ताल वापस नहीं ली l इस बीच में निदेशालय से बी.पी.ई.एफ. की हड्ताल होने की सूचना भी पूरे देश में भेज दी गई l माननीय सचिव -डाक विभाग से हुई वार्ता के तत्पश्चात लगभग 5 बजे हमें लिखित आश्वाशन मिला तब हमने हड्ताल स्थगित की किन्तु हमने निदेशालय को बता दिया है कि यदि समय से हमारी माँगे पूरी न हुई तो हम 29 अगस्त को पूरे देश के कर्मचारियों के साथ तथा सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ से जुड़े सभी केंद्र व् राज्य सरकारों के संघठन के साथ वित्तमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करेंगे l
मित्रों , हम अन्य संघठनो की तरह नहीं है जो बिना शर्त हड्ताल वापस लेकर आम कर्मचारयों में झूठा भ्रम फैला रहे है l मित्रों , अन्य संघठनो के बिना शर्त किये गये समझौते से ट्रेड यूनियन का स्तर काफी गिरा है l बी.पी.ई.एफ. के सभी कार्यकर्ताओ से अपील है कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे एवं दूसरे संघठनो के कृत्यों की जमकर निंदा करे l
संतोष कुमार सिंह
सेक्रेटरी जनरल
No comments:
Post a Comment