महासंघ आदेशानुसार 29 अगस्त 2016 को दिल्ली चले। सभी मंडलीय सचिव एवं सभी कर्मचारी बंधुओं 29 अगस्त 2016 को central BMS (GENC) नई दिल्ली आदेशानुसार 7th Pay Commission में केंद्र सरकार के नकरात्मक रबैईय के विरोध में महासंघ ने सभी सदस्यों से जन्तर-मन्तर, नई दिल्ली पर होने वाले एकदिवसीय धरना में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है। अतः आप सभी से आग्रह है कि अपन- अपने मंडल में अधिक से अधिक संख्या मे कर्मचरियों को दिल्ली ले चलने की व्यवस्था करे । समय से पूर्व अपना टिकट आरिक्षत करवा ले । दिल्ली में महासंघ कार्यालय के निम्न पत्ते पर दिनाक 28 अगस्त तक पहुँच जाये । पता- टी-21, अतुल ग्रोव रोड, नई दिल्ली - 110001. विशेष जानकारी के लिए महासंघ के वेबसाइट www.bpefsg.blogspot.in से मांगों की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है। भवदीय नीरज कुमार, सर्किल सचिव प्रतिलिपि 1. सेक्रेटरी जनरल, भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ, नई दिल्ली- 110001. 2. जनरल सेक्रेटरी, भारतीय डाक कर्मचारी संघ, नई दिल्ली- 110001.
महासंघ आदेशानुसार 29 अगस्त 2016 को दिल्ली चले।
ReplyDeleteसभी मंडलीय सचिव एवं सभी कर्मचारी बंधुओं
29 अगस्त 2016 को central BMS (GENC) नई दिल्ली आदेशानुसार 7th Pay Commission में केंद्र सरकार के नकरात्मक रबैईय के विरोध में महासंघ ने सभी सदस्यों से जन्तर-मन्तर, नई दिल्ली पर होने वाले एकदिवसीय धरना में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
अतः आप सभी से आग्रह है कि अपन- अपने मंडल में अधिक से अधिक संख्या मे कर्मचरियों को दिल्ली ले चलने की व्यवस्था करे । समय से पूर्व अपना टिकट आरिक्षत करवा ले । दिल्ली में महासंघ कार्यालय के निम्न पत्ते पर दिनाक 28 अगस्त तक पहुँच जाये । पता- टी-21, अतुल ग्रोव रोड, नई दिल्ली - 110001.
विशेष जानकारी के लिए महासंघ के वेबसाइट www.bpefsg.blogspot.in से मांगों की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है।
भवदीय
नीरज कुमार, सर्किल सचिव
प्रतिलिपि
1. सेक्रेटरी जनरल, भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ, नई दिल्ली- 110001.
2. जनरल सेक्रेटरी, भारतीय डाक कर्मचारी संघ, नई दिल्ली- 110001.