भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप “ सी “
(सम्बद्ध – बी0पी0ई0एफ़0/ बी0ऍम0एस0)
टी0 – 21 – अतुल ग्रोव रोड – नई दिल्ही – 110
001
-------------------------------------------------------------------------------------------
बी0पी0ई0एसोसिएशन /सर्कुलर
/2014 दिनाक: 3 -04 -2014
विशेष सर्कुलर
सेवा में ,
केंद्रीय कार्यकारणी के सम्मानित सदस्यगण /सभी
प्रांतीय सचिव एवं सभी मंडल एवं शाखा सचिवगण
“ सादर नारायण स्मरण एवं नवसंवत्सर 2071 की मंगल
कामना “
बंधुओ ,
आशा है कि आप सभी सपरिवार कुशल पूवर्क जीवन यापन करते हुए यथा
संभव संघीय क्रिया कलापों में संलिप्त होगे तथा अपने संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन
की प्रतीक्षा में होंगे ! बंधुओ, आप सभी जानते है कि संघ का 12 वा अखिल भारतीय
अधिवेशन दिनाक 2 -3 अक्टूबर 2010 तक
गुजरात के सुप्रषिद स्थल भुज में संपन्न हुआ था जिसमे श्री बचान प्रसाद यादव जनरल
सेक्रेटरी तथा हमें ज्वाइंट जनरल
सेक्रेटरी चुना गया था 1 अधिवेशन के बाद श्री बचान प्रसाद यादव जी को “ पैरालिसिस”
का अटैक हुआ और वे सेवानिवृत भी हो गए 1 उसी समय श्री यादव जी ने महामंत्री का
संपूर्ण दायित्व हमें सौप दिया था 1 यदपि श्री यादव जी के महामंत्री रहते हुए भी
हमने पूरा कार्य अपने हाथ में लिया हुआ था जैसे पोस्टल भारती का प्रकाशन, अधिवेशनो
में जाना , संगठनात्मक प्रवास , सर्कुलर भेजना आदि- आदि 1 बंधुओ , श्री ऍम0 के0
खम्बोरकर जी के रिटायर होने एवं महामंत्री के पद से उनके हटने के बाद उनकी बहुत कमी महसूस हुई 1 हम हमेशा
उनके साथ रहे एवं उनके बिना काम करने की कल्पना हमें नहीं थी 1 चैन्नई हाई कोर्ट
का परिणाम कुछ भी रहा हो , उस पर अपना कोई अधिकार नहीं है किन्तु हमारे प्रयास में
कोई कमी नहीं थी 1 रात में भी वकील का फ़ोन आता था तो सुबह हम श्री खम्बोरकर जी को
लेकर चैन्नई पहुच जाते थे 1 अपना संगठन मजबूत हो – इसके लिए हमने कोई कोर कसर नहीं
छोड़ी 1 अखिल भारतीय अधिवेशन को सम्पन्न कराने में भी देरी इसी कारण से हुई 1 हमारी
इच्छा थी कि जब भी हमारा अधिवेशन हो उस समय हमारे अधिवेशन में देश के प्रासंगिक
वक्तित्व एवं जानी मानी चर्चित हस्ती माननीय नरेन्द्र मोदी जी को लाये 1 इस प्रयास
में समय लगा 1 इसी बीच हमें खुदा की रहमत से पबित्र हज यात्रा, जहा जाने के लिये हर मुसल्मान बेचैन रहता है एवं
जहां गए बिना शरीर त्यागना हम अपना दुर्भाग्य समझते है , में जाने का सुअवसर मिला
, जिससे हमारा अधिवेशन थोडा और बिलम्बित हुआ l
बंधुओ , संगठन को मजबूत करने के लिये किये
गये निरंतर प्रयासों के कारण हमें रिटायर होने पर 300 दिन का लीव एन्कैश्मेंट भी
नहीं मिला किन्तु संगठन की मजबूती एवं
विभाग से भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु हम कृत संकल्प रहे जिसमे हमें सफलता भी मिली l
फेडरेशन एवं अपने संघ को समय समय पर अपेक्षा से ज्यादा आर्थिक सहायता भी हमने की l
लखनऊ के अत्यंत सफल महासंघ के अभ्यास वर्ग एवं चिंतन शिविर में आये सभी
प्रतिनिधियों को हमने एक एक बैग भी दिया l हम अपने हटने से पहले महासंघ /
केन्द्रीय संघ को कुछ आर्थिक मदद करके मजबूत कर सके , हमारा यही प्रयास था l
महासंघ के एक मात्र पूर्णकालिक पदाधिकारी श्री प्रेमचंद की भी चिंता हमें रहती है
l
जो भी हो , उपरोक्त कारणों से अधिवेशन में थोडा विलम्ब हुआ
l संघ का 13 वा अखिल भारतीय अधिवेशन दिनाक 13 -14 अप्रैल 2014 को सूरत (गुजरात )
में सम्पन्न होने जा रहा था लेकिन देश में आम चुनाव होने के कारण कुछ कर्मचारी चुनाव
ड्यूटी लगने के कारण एवं कुछ लोगो को कन्फर्म टिकट ना मिलने के कारण अनुरोध आया कि
अखिल भारतीय अधिवेशन आगे बढ़ा दिया जाये l कुछ लोगो ने बी0 ऍम0 एस0 से भी शिकायत की
इसी कारण से यह अधिवेशन स्थिगित करना पड़ा l
अब आप सभी को सादर
सूचित किया जाता है कि संघ का 13 वा अखिल भारतीय अधिवेशन दिनाक 15 -16 जून 2014 को
सूरत (गुजरात ) में सम्पन्न होने जा रहा है
जिसमे आप सभी की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है l दिनाक 14 अप्रैल 2014
को केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी जिसमे सभी केंद्रीय कार्यकारणी के
सदस्य एवं प्रांतीय सचिव को रहना जरुरी है l अखिल भारतीय अधिवेशन के साथ साथ बी0
पी0 ई0 एसोसिएशन ग्रुप सी गुजरात सर्किल का सर्किल अधिवेशन तथा सूरत डिवीज़न का अधिवेशन
होगा l डेलीगेशन फी प्रति डेलिगेट 500/- रुपये होगी l जिसमे से 100/- रुपये केंद्रीय
यूनियन को तथा 100/- रुपये फेडरेशन को प्रति डेलिगेट के हिसाब से दिया जायेगा l
अखिल भारतीय
अधिवेशन में संघ अपनी मासिक पत्रिका
पोस्टल भारती का विशेष अंक भी निकालने जा रहा है l सभी सर्किल सेक्रेटरियो से
निवेदन है कि इस सर्कुलर के साथ
Advertisement फॉर्म भी भेज रहे है, कम से कम एक Advertisement पोस्टल
भारती के विशेष अंक के लिए जरूर दे l
सभी
प्रांतीय सचिव से निवेदन है कि उनके सर्किल से कितने डेलीगेट आयेगे उसी प्रकार से
हम उनके रहने और खाने की व्यवस्था कर सके यह जानकारी तुरन्त देनी है l किसी भी
अतिरिक्त जानकारी के लिए ईरसाद ए0 शेख जनरल सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09825193010
तथा प्रेमचंद ऑफिस सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09910341910 / 09968854913 पर ले सकते
है l अधिवेशन की नोटिस इस सर्कुलर के साथ संलग्न है l अपना अपना आने जाने का टिकट
समय पर अवश्य करा ले अभी काफी समय है नहीं तो बाद में प्रॉब्लम होगी l
आप सभी को मालूम ही
है कि अप्रैल माह में हर साल सभी कर्मचारियो को अपना संघ परिवर्तन करने का अधिकार
होता है l संघ के सभी पदाधिकारियो से आग्रह है कि पुराने सदस्यता सत्यापन के
फार्मो पर ऐसे ज्यादा से ज्यादा लोगो से सम्पर्क करके फार्म भराकर एवं विधिवत
सत्यापित करके 30 अप्रैल से पहले अपने डी0 डी0 ओ0 को दे दे l किसी भी जानकारी के
लिए ईरसाद ए0 शेख जनरल सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09825193010 तथा प्रेमचंद ऑफिस
सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09910341910 / 09968854913 पर सम्पर्क कर सकते है l आपको
जानकर खुशी होगी की गुजरात सर्किल में अहमदाबाद सिटी, अमरैली, गांधीनगर, मेहसाना
एवं भरूच से दूसरी यूनियन से लगभग 700 कर्मचारियो ने अपने संघ की सदस्यता
ग्रहण कर ली है और अभी भी प्रयास जारी है l अगर किसी के पास फॉर्म नहीं है तो फॉर्म महासंघ की वेबसाइट – www.bpefsg.blogspot.in पर डाउन लोड कर सकते है l मिशन 2015 को सफल बनाना है l
एक बार पुनः नवसंवत्सर 2071 की मंगल कामना
भवदीय
(ईरसाद ए0 शेख )
जनरल सेक्रेटरी
No comments:
Post a Comment