IMPORTANT NEWS align=center

Thursday, 8 September 2022

"श्रृद्धांजलि"



यह समाचार सुनकर कि श्री धर्मेन्द्र कुमार जी, जिन्हें अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के सभी ग्रामीण डाक सेवक भाई बहनों ने बड़े आदर से अपना प्रांतीय सचिव मनोनीत किया था, दिल का दौरा पड़ने से ब्रह्मलीन हो गए, मन को गहरा आघात लगा।

बहुत दिन के बाद बिहार में जी डी एस संवर्ग को उसका वास्तविक नेतृत्व प्राप्त हुआ था जो अपने साथियों के हित के लिए अधिकारियों के साथ साथ अपने नेतृत्व से भी संघर्ष करता था।

ईश्वर ब्रह्मलीन महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार एवम् उनके सभी शुभचिंतक ग्रामीण डाक सेवक भाइयों बहनों को इस महान कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।

No comments:

Post a Comment