दिनांक 12 अगस्त 2022 दिल्ली परिमंडल में भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध सभी संघठनो ने मेघदूत भवन दिल्ली परिमंडल से मार्केट रोड , गोल डाकखाना से होकर डाक भवन तक तिरंगा यात्रा निकाली l इस तिरंगा यात्रा को दोनों पोस्टमास्टर जनरल श्री अशोक कुमार जी एवं माननीय अजय सिंह चौहान जी ने परिमंडल कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया एवं डाक भवन में परम आदरणीय डाक महानिदेशक श्री आलोक शर्मा जी ने इस रैली को आभार प्रदर्शित किया उनके साथ माननीय मेंबर ऑपरेशन आइंद्री अनुराग जी भी उपस्थित रही
No comments:
Post a Comment