"श्रद्धांजलि"
बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि भारतीय डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन एवम् ग्रुप डी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री जफरुल्ला जी आज ब्रम्हलीन हो गए। उन्हें आज सुबह ही दिल का दौरा पड़ा था। पूरे जीवन श्री जफरुल्ला जी इस संघ को मजबूत करने के लिए संघर्षरत रहे। हमने उनके जैसा ओजस्वी वक्ता आज तक नहीं देखा। साउथ इंडियन होने के बाद भी उनका हिंदी में दिया गया अनेकों भाषण आज भी एक एक कार्यकर्ता के ज़हन में है। "वंदे मातरम और भारत माता की जय" का उनका एक अनोखे अंदाज में दिया जाने वाला नारा हम सभी कभी भुला नहीं पाएंगे। जनवरी में जब हम कोचीन से लौट रहे थे और हमें हैदराबाद एयरपोर्ट पर 5 घंटे तक रुकना था तो श्री जफरुल्ला भाई अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट आ गए एवम् पूरी रात हमारे साथ रहे। जब भी हम एक साथ होते थे तो लंबी लंबी राते छोटी पड़ जाती थी। फेडरेशन कार्यालय से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उनके साथ रात में 2 बजे चाय पीने जाना, हम कभी भूल नहीं सकते।
उनके इस आकस्मिक निधन से इस संघ ने,हम सबने एक जांबाज साथी,एक ईमानदार वा समर्पित कार्यकर्ता, एक प्रतिभावान नेता खो दिया है। इसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। उनके निधन से हमें गहरा आघात लगा है।
हम ईश्वर से ब्रम्हलीन महानात्मा की शांति एवम् उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करते है । शोक संतप्त परिवार को इस महान तकलीफ को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु भी हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।खुदा हाफ़िज़ जफरुल्ला भाई। आप हमेशा इस संघ के कार्यकर्ताओं की प्रेरणा बने रहेंगे।
No comments:
Post a Comment