श्रद्धांजलि
--------------------------
बहुत ही दुःख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि भारतीय रेल डाक सेवा एवम्ं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ
मेलगार्ड एवम एम टी एस के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्रृद्धेय श्री हरिबल्लभ सोनी जी आज दिनांक - 20.10.2020 को सायं लगभग 5.15 बजे अपने निवास स्थान पर ब्रंहलीन हो गए। वे 82 वर्ष के थे। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की तरफ से, ब्रंहलीन महान आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें एवम शोक संतप्त परिवार को इस महान कष्ट को बर्दास्त करने की शक्ति प्रदान करें, हम ऐसी प्रार्थना करते हैं।
पूज्यनीय सोनी जी केवल एक ट्रेड यूनियन लीडर ही नहीं थे बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा के एक पुरोधा थे। उनके नाम से प्रशासन दबाव में आ जाता था। पूज्यनीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का निरंतर उनके घर आना जाना था। संघ परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारियो के लिए भी श्री सोनी जी घर रास्ते का एक पड़ाव था। आज भी अधिवेशनो में श्री सोनी जी द्वारा "मानवता के लिए उषा की किरण जगाने वाले हम" श्लोगन एक विशिष्ट अन्दाज में गाया जाता था।यह हमारा सौभाग्य था कि हमें श्रृद्धेय सोनी जी से ही राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व प्राप्त हुआ। श्री सोनी जी के ब्रंहलीन होने से इस संघ को अपूर्णनीय क्षति हुई है। एक बार पुनः हम अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
संतोष कुमार सिंह- महामंत्री- बी पी ई एफ
No comments:
Post a Comment