"श्रृद्धांजली"
बड़े दुःख के साथ यह अवगत कराना पड़ रहा है कि भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग -३ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री एम एस चंदेल जी की वयोवृद्ध पूज्यनीय माताजी दिनांक 24 जून 2020 सायं 4 बजे लंबी बीमारी के बाद ब्रंहलीन हो गयी। उनकी उम्र काफी अधिक थी एवं विगत कुछ दिनों से वे बीमार चल रही थी। उनकी बीमारी के कारण श्री चंदेल जी निरंतर घर पर रहकर संघीय जिम्मेदारियो के साथ साथ पुत्र धर्म का भी निर्वाह कर रहे थे। कल ही हमारी श्री चंदेल जी से पूज्यनीय माता जी की बीमारी को लेकर लंबी वार्ता हुई थी।
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की ओर से हम ब्रह्मलीन महान आत्मा की शांति एवं प्रभु उन्हें अपने श्री चरणो मे स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ईश्वर से प्रार्थना करते है।
ॐ शांति शांति
समस्त बी . पी. ई. एफ. परिवार
No comments:
Post a Comment