" आने वाले दिनों में कारखानों में केवल 2 कर्मचारी होंगे। एक कुत्ता एवम एक आदमी। मशीनों को कोई छू नही सके, कुत्ता इसकी देखभाल करेगा और आदमी कुत्ते की। वर्षों पहले यह बात कहने वाले, जो आज चरितार्थ हो रही है, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व रास्ट्रीय महामंत्री श्रृद्धेय श्री राम नरेश सिंह जी की आज पुण्य तिथि है।भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ पूज्यनीय राम नरेश सिंह जी " बड़े भाई" की पुण्य तिथि पर उनके श्री चरणों में शत् शत् नमन एवम विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित करता है।
No comments:
Post a Comment