जन्म जयंती
परम पूज्यनीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
परम पूज्यनीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
प्रिय बंधुओ, आप जानते हैं कि भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न आदर्श महापुरषो में बाबासाहेब का भी महत्त्वपूर्ण स्थान है। देश के कई भागो मे बाबासाहेब की जयंती १४ अप्रैल को हम सभी मनाते रहे हैं। विगत बर्ष महासंघ ने निर्णय लिया था कि अब हमारे प्रत्येक संगठन अनिवार्य रूप से बाबा साहेब की जयंती को बड़े धूमधाम से समारोह पूर्वक मनायेंगे। इसी क्रम में देश की सभी शाखाओ में हमने बाबा साहेब की जयंती मनायी थी। मुख्य कार्यक्रम बिहार के पटना में आयोजित किया गया था जिसमें महासंघ के माननीय अध्यछ श्री संजय सिन्हा जी, संगठन मंत्री श्रीमान बलराम पांडेय जी, रास्ट्रीय अध्यछ रेल डाक सेवा संगठन श्री राम निरंजन सिंह जी एवम हमने स्वयं उस कार्यक्रम मे शिरकत किया था। कोरोना महामारी के कारण हम इस वर्ष बाबा साहेब की जयंती को समारोह पूर्वक नहीं मना पा रहे हैं लेकिन हमे खुशी है कि दिल्ली प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्रीमान अनीश मिश्रा जी ने इन विपरीत परिस्थितियों में भी बाबा साहेब को हमारे श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक आनलाइन डिजिटल विचार गोष्ठी आयोजित की है जिसका विषय "बाबा साहेब एवम हमारा सामाजिक दायित्व" रखा है। इस अवसर पर सौभाग्य से हम सभी को रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूज्यनीय सह सरकार्यवाह श्रीमान डॉ कृष्ण गोपाल जी का मार्गदर्शन सायं 5 बजे प्राप्त होगा। अतएव आप सभी से सादर अनुरोध है कि नीचे दिये गए लिंक से जुड़कर सायं 5 बजे उक्त विचार गोष्ट्ठी में सम्मिलित होकर बाबा साहेब को अपने शृद्धा सुमन अर्पित करे। बाबा साहेब के हम सभी अनुयायियो को इन विपरीत परिस्थितियों मे यह अवसर प्रदान करने के लिए हम भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। कृपया नीचे लिंक देखें।
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/72768862234?pwd=TlFKRytUaUFuUTR3eHdIRUFTTGVRUT09
Meeting ID: 727 6886 2234
Password: 093207
[13/04, 8:27 PM] Anish Mishra: कल की मीटिंग का लिंक
मीटिंग आज शाम को 5 बजे है
No comments:
Post a Comment