IMPORTANT NEWS align=center

Monday, 30 March 2020

  Bharatiya Postal Employees Federation
                              (BMS)
                 T-21,AtulGrove Road, New Delhi-110001.* 
≠================
No.BPEF/Corona/Corr.                                          Dated 30/3/2020.

To,
Sri P.K.Bisoi Ji, 
Hon'ble Secretary Post,
Dak Bhawan,
New Delhi-110001

 Subject :- Voluntarily donation of One Day Salary to the Prime Minister Relief Fund for fighting the war against Corona (Covid19) virus as per Appeal/Direction made by Bhartiya Mazdoor Sangh(Central). 

Respected Sir,
     It is immense pleasure that the Postal Department is acknowledged as an essential service provider by the Govt. of India during this 21days lockdown announcement by the Hon'ble Prime Minister. The current situation in India and accross the world is of grave concern and needs immediate action.
Now in this emergent situation, we have to work for our Motherland because our country is our first priority. The BPEF and it's affiliated unions wants to stand for the needs of our Motherland to stop this war against Covid19. 
In this regards, on behalf of this federation & Appeal/Direction made by Central BMS, I Sri S. K. Singh, Secretary General, BPEF inform to your honour that all the members of BPEF affiliated unions are agreed to donate One Day Salary to the the Prime Minister Relief Fund for the purpose to fight against the Corona (Covid19) virus broken out in the world in an epidemic form.
          Necessary action may kindly be taken to communicate all the heads of the Circles to arrange  deduction of one day salary from all the members for contributing to the Prime Minister Relief Fund.Any further direction from your honour, in this regard, will also be accepted by this Federation. 
Thanking you in anticipation,

                                                                     Yours sincerely,
                                                                               Sd/-
                                                                         Santosh Kr. Singh,
                                                                            Secretary General 

Thursday, 26 March 2020

Wednesday, 25 March 2020


APPEAL SECRETARY DEPARTMENT OF POSTS 



सेवा में,
 श्री रविशंकर प्रसाद जी
सम्माननीय संचार एवम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, 
नई दिल्ली-110001
विषय- माननीय सचिव महोदय- डाक विभाग के द्वारा आज दिनांक-25.3.2020 को भेजे गये  डी.ओ.लेटर के माध्यम से डाकघरों को पुनः खोले जाने के संबंध मे। 
आदरणीय महोदय, सादर आपको अवगत कराना है कि विगत कई दिनों से आवगमन के सभी संसाधन पूर्णतया बंद कर दिये गए हैं। डाक व्यवस्था का कार्य भी इन्ही रेल एवम बस तथा हवाई जहाज के माध्यम से किया जाता है। कल मध्यरात्रि से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 21दिन का पूर्ण शट डाउन किया गया है। ऐसे मे जब कोई डाक का आवगमन नही हो पा रहा है, पोस्टऑफिस को खोलने का कोई औचित्य नहीं है। जहाँ तक पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा को चलाने की अनिवार्यता का प्रश्न है तो इसके लिए भी  सभी डाक कर्मचारियो को पोस्ट ऑफिस बुलाने की कोई आवश्यकता नही होनी चाहिए।विभाग का एक टोल फ्री नंबर बनाकर, जो भी उस पर काल करता है, विभाग के सरकारी वाहनों से उस ग्राहक का पैसा उसके घर पर पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए।  माननीय महोदय, आज डाक विभाग का कर्मचारी भ्रम की स्थिति में हैं। माननीय सचिव महोदय जी के आदेश को मानने से ना केवल माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का उल्लंघन होगा अपितु हम आम लोगों को भी डाकघरों में आने का आमंत्रण देंगे जो किसी भी स्थिती में ठीक नही होगा।
हमारे इस प्रतिवेदन का ये कदापि मतलब नहीं है कि हम अपनी जिम्मेदारी से भाग रहें है। हम भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता हैं एवम हमारा नारा है कि "देश के हित में करेंगे काम"। लेकिन वर्तमान की तशवीर विलकुल अलग है। 
अतएव माननीय महोदय जी से सादर निवेदन है कि उपरोक्त परिस्थितियों में उचित निर्देश जारी करने की कृपा की जाय। 
आपका, संतोष कुमार सिंह, सेक्रेटरी जनरल- वी पी ई एफ
प्रतिलिपि -  श्री पी. के. विशोई जी, माननीय सचिव, डाक विभागु डाक भवन - नई दिल्ली ( वाट्सप एवम मेल द्वारा)
IMPACT OF COVID 19- ASSISTANCE TO DAILY WAGE WORKERS OF UN-ORGANISED SECTOR & PRIVATE SECTOR DURING LOCKDOWN PERIOD -REQUESTED -REGARDING 




POSTPONEMENT OF BMS TRIENNIAL ALL INDIA CONFERENCE SCHEDULE TO BE HELD FROM 17-19 APRIL - 2020 AT HYDERABAD  




Tuesday, 24 March 2020

चैत्र शुक्ल  पछ प्रतिपदा भारतीय नववर्ष विक्रम - 2077  की भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ परिवार  की ओर से हार्दिक  शुभकामनाये     

Saturday, 21 March 2020

       भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की अपील 

प्रिय बंधुवर, नमस्कार। जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि पूरा विश्व कोरोना नाम की महामारी से संघर्ष कर रहा है। सार्वजनिक एवम निजी छेत्र के सारे उद्योग बंद किये जा रहे हैं। एक अत्यंत महत्वपूर्ण जनहित का विभाग होने के नाते हम सभी डाक कर्मियों को इस कठिन    एवम खतरनाक परिस्थितियों में भी कार्य करना पड़ रहा है। हमें बड़ी सजकता के साथ अपनी जिम्मेदारी को भी पूर्ण करना है एवम जो भी आम आदमी हमारे संपर्क मे आये उन्हे भी सावधान करना है। ध्यान रहे कि एक कहावत है कि " डर के आगे जीत है। हमें विश्वास है कि अपना देश इस बड़ी चुनौती से भी जीतकर बाहर आयेगा। उस समय इन कठिन परिस्थितियों में जब बाहर निकलने मे भी डर लग रहा है, आप द्वारा की गयी निःस्वार्थ जनसेवा का मूल्यांकन होगा लेकिन सावधान रहना है। हमने माननीय सचिव महोदय डाक विभाग को पत्र लिखकर एवम व्यक्तिगत रूप से मिलकर आपकी सभी समस्याओं से अवगत करा दिया है। विभाग की तरफ से भी हमारी सुरक्छा के सभी प्रयास हो रहे हैं। कहीं पर यदि कोई समस्या है उसे स्थानीय अधिकारियों को बताना है एवम इस बारे में मीडिया मे कुछ भी बोलने से बचना है। हम धन्य है कि आज हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे  व्यक्ति के हाथ में है जिन्हें हमारे आप की तरह हमारी छोटी छोटी संभावित परेशानी का स्वतः अनुमान हो जाता है। विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र कार्य करने वालों को सम्मानित करने एवम इस बड़ी चुनौती से लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक अपील राष्ट्र के संबोधन के माध्यम से हमसे आपसे की है जिसका शत प्रतिशत अनुपालन हम सभी को करना है। पूज्यनीय ठेंगड़ी जी कहते थे कि चुनौतियों को अवसर में बदलो। यह वही समय है जब हम सभी को पूर्ण सावधान रहते हुए राष्ट्र कार्य  भी करना  है और आपदा मे देश एवम देशवासियों के साथ खड़े रहना है। अगर इस समय हमारी आवश्यकता हो, तुरंत हमें फोन करे। हमेशा हमारा फोन खुला रहेगा। आजादी की लडाई के समय हम आप नहीं थे ये हमारा दुर्भाग्य है किंतु अब राष्ट्रसेवा का कोई अवसर हम सब जाने नही देंगे। शुभकामनाओं सहित  
आपका -  संतोष कुमार सिंह- महामंत्री- वी पी ई एफ

Tuesday, 17 March 2020

PRECAUTIONARY MEASURE FOR NOVEL CORNA VIRUS (COVID-19) IN THE POST OFFICES 


Thursday, 12 March 2020

Over 4.75 lakh vacancies to be filled soon-Dr Jitendra Singh -- PIB

Union Minister of State (Independent Charge) Development of North-Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, Dr Jitendra Singh said that over 4 lakh 75 thousand vacancies will be filled soon. This information was given in a written reply to a question in Rajya Sabha today.
During the year 2019-20, three recruiting agencies namely, Union Public Service Commission (UPSC), Staff Selection Commission (SSC) & Railway Recruitment Boards (RRBs) have made recommendations for  recruitment to the following posts:-

UPSC4,399
SSC13,995
RRBs1,16,391
TOTAL1,34,785

Besides, the SSC, RRBs, Department of Posts and Ministry of Defence have commenced the  process for filling up of additional 3,41,907 vacant posts.
All Ministries/Departments of Government of India have been advised to take advance action for reporting vacancy position with respect to direct recruitment (DR) posts to the concerned recruitment agencies i.e. Union Public Service Commission (UPSC) and Staff Selection Commission (SSC) etc. for filling up of such vacancies in a timely manner.
 Recently, in January 2020, all Ministries/Departments of Central Government have been requested to take time bound action to fill the existing vacancies in respective Ministries/Departments and their attached/ subordinate offices.


*****
VG/SNC/PJ     

(Release ID :200112)
REVIEW OF COMPASSIONATE ENGAGEMENT CASES OF DEPENDENTS OF DECEASED / MISSING GRAMIN DAK SEVAKS WHICH WERE REJECTED BY THE COMMITTEE ON COMPASSIONATE ENGAGEMENT (CCE) BETWEEN THE PERIOD YEAR 2005 AND MAY 2017 REG. 







Tuesday, 10 March 2020

Monday, 9 March 2020


भारतीय डाक कर्मचारी  महासंघ परिवार की ओर  से  आप सभी को  होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं 



Friday, 6 March 2020

MEMBERSHIP VERIFICATION GDS DEPARTMENT OF POSTS -CALLING OF APPLICATION REGARDING