श्रद्धांजलि
बलिराम बाबू के ब्रम्हलीन होने की सूचना मिली, बहुत कष्ट हुआ। बलिराम बाबू एक बहुत ही नेक इंसान के साथ साथ इस संघ की नींव की ईंट थे।आजतक पटना में मैंने कोई कार्यक्रम ऐसा नहीं देखा जिसके व्यवस्था प्रमुख के रूप में बलिराम बाबू ना रहे हो । स्टेशन पर रिसीव करने से लेकर छोड़ने तक बलिराम बाबू साथ ही रहते थे ।बीमार होने के बाद दिल्ली आए थे।कार्यालय में रहे।कार्यालय देखकर बहुत खुश हुए। क्या कहे थे लिखूंगा तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगेगा लेकिन उनका आशीर्वाद उस दिन हमे मिला था। हमारे प्रेसिडेंट श्री संजय सिन्हा जी ने अस्पताल से लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के घर तक दौड़ भाग कर अपना पूरा धर्म निभाया। क्या किया जाय। ईश्वर की व्यवस्था से कोई लड़ नहीं सकता । भारतीय मजदूर संघ एवं महासंघ ने अपना एक समर्पित कार्यकर्ता खोया है जिसकी भरपाई कभी हो ही नहीं सकती ।हम शोक संतृप्त परिवार को इस महान कष्ट को बर्दाश्त करने की सहनशक्ति प्रदान करने एवं ब्रम्हलीन आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। ॐ शांति शांति ।
संतोष कुमार सिंह - बी - पी- ई- एफ
An ever memorable simple personality. May his soul rest in peace.. . Achyutanand Dhar.
ReplyDelete