दिनांक 11 -12 अगस्त 2019 को कोटा (राजस्थान ) में होने वाली 82 वी भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के स्थान में बदलाव
नोटिस में स्थान का नाम दिया गया था - धरनीधर गार्डेन रंगवाड़ी -कोटा लेकिन अब कार्यसमिति की बैठक शुभम गार्डेन - एयरपोर्ट के सामने - कोटा में होगी l
नोट: इस 82 वी भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सभी सदस्य , भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ से संबद्ध सभी केन्द्रीय संघो के PRESIDENT , GENERAL SECRETARY AND TREASURER तथा भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ से संबद्ध सभी यूनियन के सर्किल सचिव भाग लेंगे l सभी से आग्रह है कि जिनका अभी तक रेलवे रिजर्वेशन नहीं हुआ है तुरन्त रेलवे रिजर्वेशन करा लें l सभी को इस विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में भाग लेना अनिवार्य है l
सादर
प्रेमचंद कार्यालय सचिव - बी.पी.ई. एफ.