श्रद्धांजली
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित कोषाध्यछ , भारतीय मज़दूर संघ नई दिल्ली जनपद के जिला मंत्री एवं भारतीय रेल डाक एवं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ वर्ग -३ दिल्ली परिमंडल सचिव श्री अंबरीश कुमार त्यागी जी की पूज्यनीय माताजी दिनांक 17-03-2019 दिन रविवार को ब्रम्हलीन हो गई वे 80 वर्ष की थी एवं पिछले कुछ दिनों से अश्वस्थ चल रही थी l
महासंघ दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता है तथा ब्रम्हलीन आत्मा की शांती एवं शोक संतप्त परिवार को इस महान कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है l
शोकाकुल भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ - परिवार
No comments:
Post a Comment