IMPORTANT NEWS align=center

Thursday 3 July 2014

BHARATIYA POSTAL EMPLOYEES FEDERATON
( An All India Industrial Unit of BMS)
T-21, Atul Grove Road, New Dlehi- 110 001
---------------------------------------------------------------------------------------------------

बी0पी0ई0एफ0/ सर्कुलर / 2014                                   दिनाक : 30-06-2014
परिपत्र
सेवा में,
महासंघ के सभी सम्माननीय पधाधिकारीगण/ सम्बद्ध  यूनियनों  के महामंत्रीगण / प्रांतीय / मंडलीय सचिवगण
                                                          “ सादर नमस्कार “   
प्रिय बंधुओ,
      आशा है आप सपरिवार कुशल पूर्वक रहते हुए यथा संभव संघीय गतिविधियों में गतिशील एवं संलिप्त होगे l मित्रो, संघ की संघीय सुविधा (मान्यता) संबधी समाचार आप सभी को मिल गया होगा l महासंघ, आपको प्राप्त हुई इस उपलब्धी पर आप सभी को बधाई देता है एवं आशा करता है कि ऐसी एक उपलब्धी, जिसके लिये कितना संघर्ष हुआ , माननीय नयायालयो में चल रहे मुकदमो में कितना धन खर्च हुआ उसके महत्व को समझते हुये एवम् मिशन – 2015 के लिये इस उपलब्धी को आधार मानकर कड़ा संघर्ष करेंगे तथा पटरी से उतर गई संघ की गाड़ी को पुन: पटरी पर लाने के लिये अपना शतप्रतिशत  योगदान करेगें l केन्द्र की ओर से सामुहिक रुप से इस खुशी को शेयर  करने  एवं आगे की दिशा व दशा तय करने तथा संघीय सुविधाओ के मिलने के बाद हमारा अगला प्रयास किस तरह हो , पर वयापक रणनीति बनाने के लिये भारतीय मज़दूर संघ के 69 वे स्थापना दिवस पर केन्द्रीय  कार्ययालय  टी – 21, अतुल गरोवर रोड़ - नई दिल्ली – 110 001 पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे महासंघ एवं  सभी सम्बद्ध  यूनियनों  की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठको का भी आयोजन किया गया है जिसमे उपरोक्त बातो के अतिरिक्त 7 वे वेतन पर भी गंभीर चिंतन होना है l 23 जुलाई को प्रातः श्री सुंदरकांड पाठ, पूजा, प्रसाद वितरण इसके बाद स्थापना दिवस एवं भारत सरकार के माननीय विधि, संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री सम्माननीय रविशंकर प्रसाद जी का अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया है l पूर्व की सरकार ने जिस तरह से हमारे प्रयास एवं कार्मिक मंत्रालय के सुझlव को नजरअंदाज करते हुऐ हमारी  प्रlर्थना को अनसुना कर दिया था उस पर वर्तमान सरकार ने अपने गठन के एक माह के अंदर प्रभावशाली आदेश करके हमारे लोकप्रिय संचार मंत्री जी ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि इस महासंघ की आवाज को कोई दबा नहीं सकता एवं आने वाले दिनों में हर स्तर पर अपने संगठन से वार्ता , मीटिंग पत्राचार न केवल प्रारम्भ होगा बल्कि हमारे सुझाओं को गंभीरता से लिया जायेगा l
      मित्रों, सरकार एवं विभाग ने अपने दायीत्वो  का निर्वहन कर दिया है अब हम सबकी बारी है l मिशन – 2015 के लिये कठिन संघर्ष करने के साथ साथ अपनी आर्थिक मजबूती, जो कि नितांत चिंताजनक बनी हुई है , हमें उसे भी मजबूत करना है इसी क्रम में भारतीय मज़दूर संघ की सहमति से यह निर्णय हुआ है, कि अपनी सर्वोच्च इकाई महासंघ को प्रत्येक यूनियन के प्रत्येक मंडल से रुपये 1000/- (एक हजार) अतिशीघ्र महासंघ के भारतीय स्टेट बैंक एकाउंट नंबर 30031230071 , चंद्रलोक बिल्डिंग, जनपथ, नई दिल्ली पर भेजना है जिससे आने वाले दिनों की चुनौतियो के लिये धन राशि बीच में न आये और उन्हें सफलता पूर्वक निपटा जा सके l 
                मित्रों,  हम सभी को प्राप्त हुई संघीय सुविधाओं पर हमें प्रत्येक मंडल में मर्यादित तरीकें से इस ख़ुशी को आम कर्मचारी / सदस्य के साथ शेयर करना है , मिष्ठान वितरण करना है एवं केंद्र से छपने वाले पोस्टर की तरह अपने अपने मंडल / परिमंडल में पोस्टर छपवाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना है l माननीय संचार मंत्री जी को किस प्रकार बधाई दी जाये , इस पर भी शीघ्र ही एक सुचना आपको वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी l
      हमें आशा है कि महासंघ के प्रयास , माननीय संचार मंत्री जी एवं डाक निदेशक के सहयोग से जारी हुआ मान्यता संबधी आदेश “ पवित्र रमजान एवं भारतीय मज़दूर संघ के 69वे स्थापना दिवस की खुशियो में और वृद्धि करेगा तथा यह ख़ुशी हमें मिशन – 2015 की चुनौतियो को फेस करने के लिये प्रेरणlदायक सिद्ध होगी l
      एक बार पुनः इस उपलब्धि पर पूरे भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ परिवार को हार्दिक शुभकामना एवं बधाई तथा पूर्व में इस दिशा में प्रयास करने वाले सभी बंधुओं को भी शुभकामना एवं बधाई प्रेषित करता हूँ l
      धन्यवाद ,                                                  भवदीय
                                                       ( शिवाकांत मिश्र )

                                                            महामंत्री                             

No comments:

Post a Comment