IMPORTANT NEWS align=center

Tuesday, 3 June 2014

भारत सरकार के पूर्व संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री पूज्यनीय
            श्री तपन सिकदर जी ब्रह्म्लीन

     भारत सरकार के पूर्व संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री पूज्यनीय श्री तपन सिकदर जी का दिनाक 2-6-2014 दिन सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हरद्यगति रूक जाने से स्वर्गवास हो गया l वे 70 वर्ष के थे l राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे श्री सिकदर जी पूरे जीवन अविवाहित रहकर भारतमाता की सेवा में तत्पर रहे l  संचार राज्यमंत्री एवं एक सांसद के रूप में पूज्यनीय श्री तपन सिकदर जी ने इस महासंघ की हमेशा हर संभव सहायता की l “ शेरे बंगाल “ के रूप में विख्यात श्री तपन सिकदर जी हमेशा शोषित  पीड़ित , वंचित समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिये संघर्षरत रहे l उनके निधन से देश ने एक सच्चा राष्ट्रभक्त सेनापति खो दिया l  बंगभूमि में केसरिया परचम लहराने वाले श्री तपन सिकदर जी राष्ट्रभक्तो की चर्चा के  समय हमेशा याद किये जायेंगे l
    
          भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ दिवंगत श्री तपन सिकदर जी की आत्मशान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है l







1 comment: