भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप “ सी “ 
           (सम्बद्ध – बी0पी0ई0एफ़0/ बी0ऍम0एस0)
     टी0 – 21 – अतुल ग्रोव रोड – नई दिल्ही – 110
001 
-------------------------------------------------------------------------------------------                
बी0पी0ई0एसोसिएशन /सर्कुलर
/2014                             दिनाक: 21-03-2014
                                                            विशेष सर्कुलर 
सेवा में ,
 केंद्रीय कार्यकारणी के सम्मानित सदस्यगण /सभी
प्रांतीय सचिव एवं सभी मंडल एवं शाखा सचिवगण 
                     “ सादर नारायण स्मरण एवं नवसंवत्सर 2071 की मंगल
कामना “ 
बंधुओ ,
      आशा है कि आप सभी सपरिवार कुशल पूवर्क जीवन यापन करते हुए यथा
संभव संघीय क्रिया कलापों में संलिप्त होगे तथा अपने संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन
की प्रतीक्षा में होंगे ! बंधुओ, आप सभी जानते है कि संघ का 12 वा अखिल भारतीय
अधिवेशन  दिनाक 2 -3 अक्टूबर 2010 तक
गुजरात के सुप्रषिद स्थल भुज में संपन्न हुआ था जिसमे श्री बचान प्रसाद यादव जनरल
सेक्रेटरी तथा हमें ज्वाइंट  जनरल
सेक्रेटरी चुना गया था 1 अधिवेशन के बाद श्री बचान प्रसाद यादव जी को “ पैरालिसिस”
का अटैक हुआ और वे सेवानिवृत भी हो गए 1 उसी समय श्री यादव जी ने महामंत्री का
संपूर्ण दायित्व हमें सौप दिया था 1 यदपि श्री यादव जी के महामंत्री रहते हुए भी
हमने पूरा कार्य अपने हाथ में लिया हुआ था जैसे पोस्टल भारती का प्रकाशन, अधिवेशनो
में जाना , संगठनात्मक प्रवास , सर्कुलर भेजना आदि- आदि 1 बंधुओ , श्री ऍम0 के0
खम्बोरकर जी के रिटायर होने एवं महामंत्री के पद से उनके  हटने के बाद उनकी बहुत कमी महसूस हुई 1 हम हमेशा
उनके साथ रहे एवं उनके बिना काम करने की कल्पना हमें नहीं थी 1 चैन्नई हाई कोर्ट
का परिणाम कुछ भी रहा हो , उस पर अपना कोई अधिकार नहीं है किन्तु हमारे प्रयास में
कोई कमी नहीं थी 1 रात में भी वकील का फ़ोन आता था तो सुबह हम श्री खम्बोरकर जी को
लेकर चैन्नई पहुच जाते थे 1 अपना संगठन मजबूत हो – इसके लिए हमने कोई कोर कसर नहीं
छोड़ी 1 अखिल भारतीय अधिवेशन को सम्पन्न कराने में भी देरी इसी कारण से हुई 1 हमारी
इच्छा थी कि जब भी हमारा अधिवेशन हो उस समय हमारे अधिवेशन में देश के प्रासंगिक
वक्तित्व एवं जानी मानी चर्चित हस्ती माननीय नरेन्द्र मोदी जी को लाये 1 इस प्रयास
में समय लगा 1 इसी बीच हमें खुदा की रहमत से पबित्र हज यात्रा,  जहा जाने के लिये हर मुसल्मान बेचैन रहता है एवं
जहां गए बिना शरीर त्यागना हम अपना दुर्भाग्य समझते है , में जाने का सुअवसर मिला
, जिससे हमारा अधिवेशन थोडा और बिलम्बित हुआ l 
       बंधुओ , संगठन को मजबूत करने के लिये किये
गये निरंतर प्रयासों के कारण हमें रिटायर होने पर 300 दिन का लीव एन्कैश्मेंट भी
नहीं  मिला किन्तु संगठन की मजबूती एवं
विभाग से भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु हम कृत संकल्प रहे जिसमे हमें सफलता भी मिली l
फेडरेशन एवं अपने संघ को समय समय पर अपेक्षा से ज्यादा आर्थिक सहायता भी हमने की l
लखनऊ के अत्यंत सफल महासंघ के अभ्यास वर्ग एवं चिंतन शिविर में आये सभी
प्रतिनिधियों को हमने एक एक बैग भी दिया l हम अपने हटने से पहले महासंघ /
केन्द्रीय संघ को कुछ आर्थिक मदद करके मजबूत कर सके , हमारा यही प्रयास था l
महासंघ के एक मात्र पूर्णकालिक पदाधिकारी श्री प्रेमचंद की भी चिंता हमें रहती है
l 
            संघ का अधिवेशन सफल हो , आर्थिक रूप
से मजबूत हो , इसे ध्यान में रखकर हम माननीय मोदी जी को लाने के लिए प्रयासरत थे
जिसमे सफलता मिल गयी है l माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी ने अपनी अतिबय्स्त्ता के
बावजूद 5 मिनट के लिए अधिवेशन में आने की सहमति दे दी है l जब आ जायेगे तो हम लोग
5 मिनट को 30 मिनट में बदल देगे l 
            जो भी हो , उपरोक्त कारणों से अधिवेशन में थोडा विलम्ब हुआ
l अब आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि संघ का 13 वा अखिल भारतीय अधिवेशन
दिनाक 13 -14 अप्रैल 2014 को सूरत (गुजरात ) में सम्पन्न होने जा रहा है  जिसमे आप सभी की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है
l  दिनाक 12 अप्रैल 2014  को केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी जिसमे सभी
केंद्रीय कार्यकारणी के सदस्य एवं प्रांतीय सचिव को रहना जरुरी है l अखिल भारतीय
अधिवेशन के साथ साथ बी0 पी0 ई0 एसोसिएशन ग्रुप सी गुजरात सर्किल का सर्किल अधिवेशन
तथा सूरत डिवीज़न का अधिवेशन होगा l 
      सभी
प्रांतीय सचिव से निवेदन है कि उनके सर्किल से कितने डेलीगेट आयेगे उसी प्रकार से
हम उनके रहने और खाने की व्यवस्था कर सके यह जानकारी तुरन्त देनी है l किसी भी
अतिरिक्त जानकारी के लिए ईरसाद ए0 शेख जनरल सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09825193010
तथा प्रेमचंद ऑफिस सेक्रेटरी के मोबाइल नंबर 09910341910 / 09968854913 पर ले सकते
है l 
          एक बार पुनः नवसंवत्सर
2071 की मंगल कामना                                               
                                                             
भवदीय 
                                                         
(ईरसाद ए0 शेख )
                                                           
जनरल सेक्रेटरी
No comments:
Post a Comment